0

तिमरी हत्याकांड के विरोध में ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन: सागर में रैली के रूप में पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, बोले-रिटायर्ड जज से कराई जाए मामले की जांच – Sagar News

ब्राह्मण समाज ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।

जबलपुर के ग्राम तिमरी में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई चार युवकों की हत्या के विरोध में सागर में ब्राह्मण समाज ने शनिवार को प्रदर्शन किया। समाज के लोग खेल परिसर में जमा हुए। जहां से रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस और

.

ज्ञापन में उन्होंने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से घटना की निष्पक्ष जांच कराने, प्रकरण का निराकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कराने, मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ और घायलों को 50 लाख की सहायता दिलाए जाने, परिवारों को सुरक्षा और मृतक के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी दिलाए जाने की मांग की। साथ ही आरोपियों को फांसी की सजा जल्द दिलाने की मांग रखी गई।

कार्रवाई नहीं हुई तो जबलपुर में करेंगे प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन में शामिल दिनकर तिवारी ने कहा कि जबलपुर के तिमरी में ब्राह्मण समाज के चार युवकों की असामाजिक तत्वों ने हत्या कर दी। मृतकों ने अवैध जुआ की शिकायत की थी। संबंधित थाना पुलिस की लापरवाही से यहां जुआ चल रहा था। मामले में जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो समाज से ब्राह्मण समाज के लोग जबलपुर के तिमरी जाएंगे। जहां पर आंदोलन किया जाएगा। जबलपुर बंद कराने का आह्वान किया जाएगा।

#तमर #हतयकड #क #वरध #म #बरहमण #समज #क #परदरशन #सगर #म #रल #क #रप #म #पहच #कलकटर #करयलय #बलरटयरड #जज #स #करई #जए #ममल #क #जच #Sagar #News
#तमर #हतयकड #क #वरध #म #बरहमण #समज #क #परदरशन #सगर #म #रल #क #रप #म #पहच #कलकटर #करयलय #बलरटयरड #जज #स #करई #जए #ममल #क #जच #Sagar #News

Source link