0

अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा: शाढ़ौरा में 83 हजार की देशी-विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार – Ashoknagar News

अशोकनगर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। शाढ़ौरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नगऊखेड़ी तिराहे से एक युवक को अवैध शराब के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है।

.

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान खैराई शाढ़ौरा निवासी 24 वर्षीय भारत सिंह यादव के रूप में हुई है। आरोपी के पास से तीन बोरियों में रखी 15 पेटी देशी मसाला और अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 83 हजार 750 रुपए आंकी गई है।

आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था एएसआई अपेक्षित रघुवंशी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सत्येंद्र कुशवाह के निर्देशन में टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। थाने में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

#अवध #शरब #क #बड #जखर #पकड #शढर #म #हजर #क #दशवदश #शरब #क #सथ #यवक #गरफतर #Ashoknagar #News
#अवध #शरब #क #बड #जखर #पकड #शढर #म #हजर #क #दशवदश #शरब #क #सथ #यवक #गरफतर #Ashoknagar #News

Source link