NASA ने अपने Instagram हैंडल पर इसे शेयर किया है। इस फोटो को हबल वाइड फील्ड कैमरा 3 से लिया गया है। नासा ने फोटो के बारे में बताते हुए लिखा है, ” अकिला तारामंडल पृथ्वी से 7200 प्रकाशवर्ष दूर है। यहां पर आप देख सकते हैं कि बड़ी संख्या में तारों का जन्म हो रहा है जो प्रोटोस्टेलर जेट के रूप में हमारी ओर बढ़ते दिखते हैं।”
नासा ने इसके बारे में आगे बताते हुए लिखा है कि प्रोटोस्टेलर जेट पदार्थ के उस तूफान को कहा जाता है जो किसी नए जन्म ले रहे तारे के अंदर से फूटता है। ये विशाल आकार के होते हैं और इनमें भारी मात्रा में पदार्थ भरा होता है। ये कॉलम के रूप में आगे बढ़ते हैं, यानी चौड़े नहीं फैलते हैं लेकिन सीधी दिशा में लम्बी दूरी तक जाते हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि यह प्रक्रिया वाकई में अद्भुत है। लाखों-करोड़ों किलोमीटर की दूरी पर अंतरिक्ष में अभी भी तारे जन्म ले रहे हैं जिसे नासा ने कैमरे में कैद किया है।
फोटो को पोस्ट करने के बाद इसे लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। खबर लिखे जाने के समय तक पोस्ट को 4 लाख 65 हजार लोगों ने लाइक किया था। यूजर्स को भी यह नजारा बहुत पसंद आ रहा है और इस पर कमेंट्स की बौछारें जारी हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#परकशवरष #दर #नस #न #दखई #नए #जनम #ल #रह #तर #क #बगय
2023-10-28 15:23:48
[source_url_encoded