0

बीएसएफ भर्ती परीक्षा में उम्‍मीदवार के दोस्त ने दिया पेपर, बायोमैट्रिक से हुआ खुलासा

बीएसएफ ने अपने स्तर पर जांच पूरी कर एरोड्रम थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

By Kapil Niley

Publish Date: Sat, 01 Feb 2025 04:58:27 PM (IST)

Updated Date: Sat, 01 Feb 2025 05:02:09 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) भर्ती प्रक्रिया में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवार अंगद पुत्र नत्थी लाल (लाडुआपुरा) ने अपने स्थान पर दोस्त पवन कुमार सिंह को परीक्षा देने भेजा था। यह गड़बड़ी ट्रैनिंग कार्यक्रम के दौरान बायोमैट्रिक सत्यापन के समय पकड़ी गई।

naidunia_image

Source link
#बएसएफ #भरत #परकष #म #उममदवर #क #दसत #न #दय #पपर #बयमटरक #स #हआ #खलस
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-candidates-friend-appeared-in-bsf-recruitment-exam-biometrics-revealed-truth-8378729