Jio के प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में कंपनी एक ऐसा प्लान देती है जो लम्बी वैधता, भरपूर डेटा और ओटीटी का बेनिफिट भी लिए हुए है। इस प्लान की कीमत Rs 749 है। इस प्लान में यूजर को रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है और साथ में कई और भी फायदे मिलते हैं। यूजर को इस प्लान में 72 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में डेली 2 GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा के साथ कंपनी 20GB डेटा फ्री दे रही है!
यानी इसके साथ पूरे 164GB डेटा का लाभ लिया जा सकता है। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाती है, जिसका अर्थ है कि इंटरनेट स्पीड भले ही कम हो जाएगी लेकिन इंटरनेट चलता रहेगा। यह प्लान आपकी इंटरनेट जरूरतों के लिए बेहतरीन प्लान है। साथ ही अगर आप SMS का इस्तेमाल अधिक करते हैं तो इस प्लान के साथ रोजाना 100 SMS भी फ्री हैं।
जियो का 749 रुपये वाला प्लान एक अनलिमिटिड कॉलिंग प्लान है जिसमें यूजर असीमित लोकल, एसटीडी कॉल्स कर सकता है। इतना ही नहीं, प्लान के साथ OTT एक्सेस भी कंपनी ने फ्री दिया है। इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। JioTV के माध्यम से आप 72 दिनों तक ऐप पर कई तरह के टीवी शो का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक के साथ मिलता है जो प्लान की वैलिडिटी तक वैध रहेगा।
JioCloud ऐप को आप अपने फोन में स्टोरेज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके फोन की इंटरनल मेमोरी फुल हो चुकी है तो यह ऐप काफी काम का साबित हो सकता है। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप जियो की अधिकारिक वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#दन #तक #डल #2GB #क #सथ #20GB #फर #अनलमटड #कल #फर #OTT #वल #Jio #क #ससत #पलन
2025-02-01 12:36:21
[source_url_encoded