0

रायसेन में अवैध शराब के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार: 150 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त, आबकारी विभाग ने 2200 किलो महुआ लहान नष्ट किया – Raisen News

रायसेन में आबकारी विभाग की कार्रवाई।

रायसेन में आबकारी विभाग ने शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है। औबेदुल्लागंज, रायसेन, बेगमगंज और बरेली की संयुक्त टीम ने गौहरगंज तहसील के अलग-अलग गांवों में छापेमारी की। इस दौरान 14 मामले दर्ज किए गए और 8 आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया

.

कार्रवाई में 150 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब, 11 बोतल बीयर और 45 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की गई। साथ ही 2200 किलोग्राम महुआ लहान के सैंपल लेकर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जब्त की गई सामग्री की कीमत 2.80 लाख रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक गौरव भद्रसेन, विवेक सक्सेना और मुकेश श्रीवास्तव की टीम शामिल रही।

आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी

विभाग ने इससे पहले भी सेमरी पंप हाउस, तामोट, सररई, सिंधी कैंप, अर्जुन नगर, मंडीदीप नयापुरा और दिवतिया जैसे कच्ची शराब के विक्रय स्थलों पर बड़ी कार्रवाई की थी। इन कार्रवाइयों में सैकड़ों लीटर अवैध शराब और हजारों किलो महुआ लहान जब्त किया गया था। सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पांडेय ने बताया कि अवैध मदिरा के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

#रयसन #म #अवध #शरब #क #सथ #आरप #गरफतर #लटर #हथभटट #शरब #जबत #आबकर #वभग #न #कल #महआ #लहन #नषट #कय #Raisen #News
#रयसन #म #अवध #शरब #क #सथ #आरप #गरफतर #लटर #हथभटट #शरब #जबत #आबकर #वभग #न #कल #महआ #लहन #नषट #कय #Raisen #News

Source link