0

उज्जैन में सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन, विरोध करने पर मारपीट:घर में घुसकर लाठी-तलवार से हमला, 5 लोग घायल; वीडियो आया सामने


उज्जैन में सड़क पर जन्मदिन मनाने को लेकर रहवासियों और युवकों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान युवकों ने विरोध करने वालों के घर में घुसकर मारपीट की। सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। शहर के कई इलाकों में सड़कों पर जन्मदिन मनाने की परंपरा शुरू हो गई है। देसाई नगर निवासी स्वयं त्रिपाठी भी अपना जन्मदिन मना रहा था। उसने डीजे की व्यवस्था की और अपने साथियों को बुलाया, जिससे सड़क पर शोर मच रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, जिसमें जोगेंद्र सिंह गौड़ ने डीजे की आवाज कम करने के लिए कहा। इस पर स्वयं और उसके साथी विवाद करने लगे। बात बढ़ने पर जोगेंद्र ने पुलिस को बुला लिया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्वयं और उसके साथी घर में घुस गए और लाठी, तलवार, चाकू सहित अन्य हथियारों से हमला कर दिया। इसमें जोगेंद्र सिंह, विजय गौड़, रोहित गौड़, सुमित गौड़ और अंकित गौड़ घायल हो गए। माधव नगर पुलिस ने स्वयं त्रिपाठी, तरूण गिरी, राज मेहता और जग्गू पासी के खिलाफ केस दर्ज किया है। वीडियो बनाने से नाराज होकर किया हमला एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि, स्वयं त्रिपाठी एक पूर्व रिकॉर्डेड बदमाश है, जिस पर तीन-चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले वह अड़ीबाजी के एक मामले में जेल गया था और करीब चार-पांच दिन पहले ही रिहा हुआ है। जन्मदिन मनाने के दौरान उसका पहले से चले आ रहे विवाद के कारण अंकित और उसके परिवार के कुछ सदस्य उसकी गतिविधियों की वीडियोग्राफी करने लगे। इससे नाराज होकर स्वयं और उसके साथियों ने परिवार के साथ मारपीट की और गुंडागर्दी करते हुए घर में घुसकर हमला कर दिया। इस घटना में योगेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी कारण मामले में धारा 307 (हत्या के प्रयास) को भी बढ़ाया गया है। एसपी की चेतावनी: सड़क पर जन्मदिन मनाया तो होगी कार्रवाई एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि, तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मुख्य आरोपी स्वयं तरुण पाटिल हमारी गिरफ्त में है। उपलब्ध वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। जो भी इस घटना में शामिल थे या जिन्होंने घर में प्रवेश कर हमला किया, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि, किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जन्मदिन अभद्रता या अश्लीलता के साथ नहीं मनाया जाएगा। यदि ऐसा किया गया तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#उजजन #म #सडक #पर #बरथड #सलबरशन #वरध #करन #पर #मरपटघर #म #घसकर #लठतलवर #स #हमल #लग #घयल #वडय #आय #समन
#उजजन #म #सडक #पर #बरथड #सलबरशन #वरध #करन #पर #मरपटघर #म #घसकर #लठतलवर #स #हमल #लग #घयल #वडय #आय #समन

Source link