Vivo X200 और X200 Pro के बाद कंपनी भारत में एक नया मॉडल Vivo X200 Pro Mini पेश कर सकती है। यह फोन अप्रैल में पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी इसके नाम को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन कयास है कि यह Vivo X200 Pro Mini होगा। फोन चीन में Vivo X200 सीरीज के साथ ही लॉन्च किया जा चुका है लेकिन ग्लोबल मार्केट्स में यह नहीं आया है।
Exclusive ✨
Vivo to launch one more X series smartphone in April 2025 in the Indian market.#VivoXseries
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) January 31, 2025
Vivo X200 Pro Mini हालांकि अभी तक भारतीय सर्टिफिकेशन में नहीं देखा गया है। भारत में लॉन्च होने वाले फोन BIS सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। जल्द ही इसके सर्टिफिकेशन में लिस्ट होने की संभावना बनी हुई है। जहां तक स्पेसिफिकेशंस की बात है, कहा गया है कि इसके स्पेसिफिकेशंस चाइनीज मॉडल के जैसे ही होंगे।
Vivo X200 Pro Mini चाइनीज वेरिएंट देखें तो Vivo X200 Pro Mini में 6.3 इंच 1.5K OLED LTPO डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन Dimensity 9400 चिपसेट से लैस है। फोन में 16GB RAM और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है। X200 Pro Mini में 5,700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन IP68+IP69 रेटिंग से लैस है।
X200 Pro Mini के रियर में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT818 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 100x डिजिटल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Origin OS 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Source link
#Vivo #X200 #Pro #Mini #भरत #म #अपरल #म #हग #लनच #समन #आय #बड #खलस
2025-02-01 14:05:21
[source_url_encoded