रत्नेश्वर महादेव मंदिर पर की गई सजावट।
रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा रतलाम का स्थापना दिवस 3 फरवरी को मनाया जाएगा। तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत शनिवार रात रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह द्वारा स्थापित रत्ननेश्वर महादेव मंदिर रत्नेश्वर रोड पर महाआरती कर की गई। इस दौरान मंदिर परिसर
.
आरती में महापौर, नगर निगम अध्यक्ष शामिल हुईं आरती में महापौर प्रहलाद पटेल, जानकी पटेल, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा शामिल हईं। सभी ने आरती से पहले रत्नेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की। महाआरती के दौरान रतलाम स्थापना महोत्सव समिति संस्थापक व संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष प्रवीण सोनी, सचिव मंगल लोढ़ा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, पवन सोमानी, पार्षद आयुषी जलज सांकला, महेंद्र मूणत आदि मौजूद रहे।
रत्नेश्वर महादेव।
कल होगा शस्त्र कला का प्रदर्शन रतलाम स्थापना महोत्सव के तहत दूसरे दिन रविवार को पहली बार नारी सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण को लेकर 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति नेहरू स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शस्त्र कला का प्रदर्शन करेंगी। मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, सांसद अनिता नागरसिंह चौहान, धार से राष्ट्र सेविका समिति की बौद्धिक प्रमुख अमृता भावसार मौजूद रहेंगी।
आरती करते महापौर प्रहलाद पटेल सप्तनीक।
महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे।
#बसत #पचम #क #दन #मनग #रतलम #सथपन #दवस #रतनशवर #महदव #क #आरत #स #हई #उतसव #क #शरआत #महलए #करग #शसतर #कल #परदरशन #Ratlam #News
#बसत #पचम #क #दन #मनग #रतलम #सथपन #दवस #रतनशवर #महदव #क #आरत #स #हई #उतसव #क #शरआत #महलए #करग #शसतर #कल #परदरशन #Ratlam #News
Source link