0

नशे में धुत पुलिसकर्मी ने पिकअप चालक को पीटा: पहले टक्कर मारी फिर गाली देते हुए कर दी मारपीट, आरक्षक पर मामला दर्ज – datia News

दतिया में एक पुलिस आरक्षक ने शराब के नशे में अपनी कार से एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी और फिर चालक के साथ मारपीट कर दी। घटना 31 जनवरी की रात करीब 8 बजे की है। पुलिस ने शनिवार आरोपी सिपाही पर मामला दर्ज कर लिया है।

.

गांव तिलैथा निवासी गोलू रजक (26) ने बताया कि वह अपनी पिकअप क्रमांक यूपी 93 सीटी 6272 में दो भैंसो को लेकर गांव मोहना जाट से पर्सपुरा इटावा जा रहा था। जब वह नहला गांव से निकलकर रामपुरा तिराहे के पास पहुंचा। तभी सेवढा की तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 07 सीएफ 5907 ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए पिकअप वाहन में टक्कर मार दी।

दोनों पहिए अलग हुए, कमानी टूटी टक्कर इतनी जोरदार थी कि, पिकअप के पिछले दोनों पहिए अलग हो गए और कमानी टूट गई। कार में बैठे युवक की पहचान सेवढा थाने में पदस्थ आरक्षक भरत रावत के रूप में हुई। आरोप है कि, आरक्षक अपने एक साथी के साथ शराब के नशे में था। दोनों ने न केवल पिकअप चालक को गालियां दीं बल्कि धक्का-मुक्की कर मारपीट भी की।

डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी पिकअप चालक ने डायल 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी थी। भय के कारण पिकअप चालक ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई और अगले दिन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। टी आई धवल सिंह ने बताया कि, आरक्षक पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

#नश #म #धत #पलसकरम #न #पकअप #चलक #क #पट #पहल #टककर #मर #फर #गल #दत #हए #कर #द #मरपट #आरकषक #पर #ममल #दरज #datia #News
#नश #म #धत #पलसकरम #न #पकअप #चलक #क #पट #पहल #टककर #मर #फर #गल #दत #हए #कर #द #मरपट #आरकषक #पर #ममल #दरज #datia #News

Source link