0

छिंदवाड़ा में भाजपा पार्षद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; VIDEO: तीन युवकों पर FIR, मंदिर के चबूतरे की जमीन को लेकर चल रहा विवाद – Chhindwara News

पार्षद भूरा भावरकर के साथ मारपीट।

छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर-45 के माली मोहल्ले बीजेपी पार्षद को के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो शुक्रवार रात का बताया जा रहा है, जिसमें वार्ड के कुछ लोग उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हुए दिख रहे है। पार्षद ने मारपीट करने वाले तीन युवकों के ख

.

पार्षद भूरा भावरकर ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह वार्ड में बने एक मंदिर के चबूतरे को देखकर लौट रहे थे। तभी वार्ड में रहने वाले आकाश नागवंशी, करण नागवंशी और पिंटू धुर्वे ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।

टीआई गोविंद राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला एक दिन पुराना है। तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया। पुलिस जांच कर रही है।

जमीन को लेकर विवाद

दरअसल, वार्ड पार्षद और कुछ वार्डवासियों के बीच पिछले तीन दिनों से विवाद चल रहा है। कुछ वार्डवासियों का आरोप है कि वार्ड पार्षद भूरा मंदिर के चबूतरे से लगी जमीन में अवैध निर्माण करवाना चाह रहे थे। इसी को लेकर रहवासियों ने गुरुवार को जिला प्रशासन को अवैध निर्माण की शिकायत भी की थी। वहीं, पार्षद ने कहा कि अवैध निर्माण जैसी कोई बात नहीं है। इस जमीन पर आंगनवाड़ी प्रस्तावित है।

#छदवड #म #भजप #परषद #क #दडदडकर #पट #VIDEO #तन #यवक #पर #FIR #मदर #क #चबतर #क #जमन #क #लकर #चल #रह #ववद #Chhindwara #News
#छदवड #म #भजप #परषद #क #दडदडकर #पट #VIDEO #तन #यवक #पर #FIR #मदर #क #चबतर #क #जमन #क #लकर #चल #रह #ववद #Chhindwara #News

Source link