भोपाल में रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी ने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। पति डॉक्टर के पास उनकी रिपोर्ट दिखाने गए थे। जब वे लौटे तो बेसमेंट में उनका शव पड़ा देखा। महिला पिछले 6 महीनों से बीमार थीं और डिप्रेशन से जूझ रही थीं।
.
घटना शनिवार सुबह टीटी नगर इलाके की है। अनीता मंगल (61) तुलसी टावर के फ्लैट बी-401 में रहती थीं। वह एमईएस ( मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस) के रिटायर्ड अधिकारी संजय मंगल की पत्नी थीं।
पति ने दरवाजा खटखटाया, अंदर से जवाब नहीं मिला संजय शनिवार सुबह डॉक्टर को मेडिकल रिपोर्ट दिखाने गए थे। अनीता घर में अकेली थी। पति जब लौटे तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर उन्होंने आस-पड़ोस से पूछताछ की और फिर बेसमेंट में जाकर देखा, जहां पत्नी का शव पड़ा मिला।
पति संजय मंगल के साथ अनीता मंगल।
पत्नी की बीमारी के चलते भोपाल मेट्रो की नौकरी छोड़ी रिटायरमेंट के बाद संजय मंगल भोपाल मेट्रो में बतौर एक्सपर्ट सेवाएं दे रहे थे, लेकिन पत्नी की बिगड़ती हालत के चलते उन्होंने हाल ही में नौकरी छोड़ दी थी। उनका पूरा ध्यान पत्नी की देखभाल पर था, लेकिन मानसिक तनाव के चलते अनीता ने यह कदम उठा लिया।
महिला की दो बेटियां, एक विदेश में रहती हैं.. पुलिस के अनुसार, मृतका की दोनों बेटियां विदेश और गुड़गांव में रहती हैं। शव को मॉर्चुरी में रखा गया है और पोस्टमॉर्टम रविवार को परिजनों की मौजूदगी में किया जाएगा। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें…
दूसरी मंजिल से गिरी सवा साल की मासूम, मौत
16 महीने की बच्ची की घर की छत से गिरने से मौत हो गई।
भोपाल में 16 महीने की बच्ची दो मंजिला बिल्डिंग की छत से गिर गई। वह मां के पीछे-पीछे सीढ़ियां चढ़कर ऊपर पहुंच गई थी। वहां रेलिंग से झांकते समय नीचे आ गिरी। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
#रटयरड #आरम #अफसर #क #पतन #चथ #मजल #स #कद #भपल #म #पत #डकटर #क #पस #रपरट #दखन #गए #थ #लट #त #बसमट #म #मल #शव #Bhopal #News
#रटयरड #आरम #अफसर #क #पतन #चथ #मजल #स #कद #भपल #म #पत #डकटर #क #पस #रपरट #दखन #गए #थ #लट #त #बसमट #म #मल #शव #Bhopal #News
Source link