0

खेल रत्न अवॉर्ड: मनु भाकर सहित 4 चैंपियंस को मिले कितने पैसे?

खेल रत्न अवॉर्ड: मनु भाकर सहित 4 चैंपियंस को मिले कितने पैसे?

Last Updated:

Khel Ratna Award Prize Money: पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले शूटर मनु भाकर सहित 4 भारतीय चैंपियंस को शुक्रवार को खेल रत्न से सम्मानित किया गया. चारों को राष्ट्रपति ने मेडल पहनाकर प्रशस्ति पत्र क…और पढ़ें

खेल रत्न अवॉर्ड विनर को प्राइज मनी के तौर पर कितने पैसे मिलते हैं.

नई दिल्ली. स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर,वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश, हॉकी कप्तान हरनमप्रीत सिंह और पैरा ओलंपियन प्रवीण कुमार को राष्ट्रपति ने खेल रत्न से सम्मानित किया. चारों खिलाड़ियों को देश की महामहिम ने मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके अलावा इन चैंपियंस खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार भी मिलता है.अब सवाल ये है कि ये नकद पुरस्कार कितना होता है. इस बार एक साथ 4 खिलाड़ियों को खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ध्यानचंद खेल अवॉर्ड के लिए चुना गया तो क्या प्राइज मनी भी चारों में बंट जाएगी. यह सवाल लोगों के मन में घूम रहा है. ध्यानचंद अवॉर्ड से सम्मानित खिलाड़ियों को कितना नकद इनाम मिलता है, इसको भी लोग जानना चाहते हैं.

देश के सर्वोच्च ध्यानचंद खेल अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को प्राइज मनी के तौर पर 25 लाख रुपये दिए जाते हैं. साल 2020 में यह पुरस्कार राशि 7 .50 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई. मनु भाकर, हरमनप्रीत सिंह, प्रवीण कुमार और डी गुकेश को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेडल पहनाया और उन्हें प्रशस्ति पत्र (प्रमाण पत्र) दिया. चारों खिलाड़ियों को प्राइज मनी के तौर पर 25-25 लाख नकद दिया गया. यहां प्राइज मनी को बांटा नहीं जाता है.

Khel Ratna Award: मनु भाकर के साथ कौन-कौन बने खेल रत्न … राष्ट्रपति ने दिया अवॉर्ड

विराट कोहली राजकोट में खेल सकते हैं रणजी ट्रॉफी मैच, रवींद्र जडेजा से हो सकता है सामना

मनु भाकर सिंगल ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली भारत की पहली एथलीट हैं
22 वर्षीय मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. हरमनप्रीत टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के सदस्य थे. पेरिस ओलंपिक में वह टीम के कप्तान भी थे. दूसरी ओर बायें पैर में विकार के साथ पैदा हुए प्रवीण ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता और पेरिस में उसे गोल्ड में बदला. 18 साल के डी गुकेश सबसे युवा विश्व चैम्पियन बने जिन्होंने पिछले महीने चीन के डिंग लिरेन को हराया.वह विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं. वह पिछले साल सितंबर में शतरंज ओलंपियाड में भारत की खिताबी जीत में भी सूत्रधार थे.

17 पैरा एथलीटों को दिया गया अर्जुन अवॉर्ड
इस बार 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिये गए जिनमें से 17 पैरा एथलीट हैं . अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को अर्जुन की मूर्ति, प्रशस्ति पत्र और 15 लाख रुपये नकद इनाम दिया जाता है. अर्जुन पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सेहरावत, निशानबाज स्वप्निल कुसाले, सरबजोत सिंह और पुरूष हॉकी टीम के सदस्य जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, संजय और अभिषेक शामिल हैं . इस बार पैरा एथलीटों की संख्या पुरस्कार जीतने वालों में अधिक थी जिन्होंने पेरिस पैरालंपिक में सात स्वर्ण और नौ रजत समेत 29 पदक जीते.

homesports

खेल रत्न अवॉर्ड: मनु भाकर सहित 4 चैंपियंस को मिले कितने पैसे?

[full content]

Source link
#खल #रतन #अवरड #मन #भकर #सहत #चपयस #क #मल #कतन #पस