0

श्योपुर में वनकर्मियों पर हमला, ग्रामीण बकरियां छुड़ाकर ले गए: जंगल में पशु चराने से रोका तो की मारपीट, 5 लोगों पर केस – Sheopur News

वनकर्मियों ने शनिवार शाम केस दर्ज कराया है।

श्योपुर जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर बरगवा थाना क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पिपरानी के जंगल में अवैध रूप से बकरियां चराने और इस पर कार्रवाई करने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार शाम 5 बजे तीन वनकर्मियों पर

.

बरगवा थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आज वन रक्षक राहुल सिंह तोमर अपने दो साथी वनरक्षक दुष्यंत कुमार और सुमन कुसारिया के साथ पिपरानी वन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने डोब गांव के भागचंद आदिवासी को वन भूमि पर अवैध रूप से बकरियां चराते हुए पकड़ा।

जब वन विभाग के कर्मचारी भागचंद और उसकी बकरियों को वन चौकी ले जा रहे थे, तब आरोपी ने अपने गांव के लोगों को बुला लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों वनकर्मियों के साथ मारपीट की और बकरियों को छुड़ाकर फरार हो गए।

इन लोगों पर केस दर्ज

वन रक्षक राहुल सिंह तोमर की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के बाद शाम करीब 7 बजे डोब गांव के गज्जू गुर्जर, भागचंद आदिवासी, सरदार गुर्जर, सत्या गुर्जर और धन्ना गुर्जर सहित अन्य पर केस दर्ज किया। इन पर मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

#शयपर #म #वनकरमय #पर #हमल #गरमण #बकरय #छडकर #ल #गए #जगल #म #पश #चरन #स #रक #त #क #मरपट #लग #पर #कस #Sheopur #News
#शयपर #म #वनकरमय #पर #हमल #गरमण #बकरय #छडकर #ल #गए #जगल #म #पश #चरन #स #रक #त #क #मरपट #लग #पर #कस #Sheopur #News

Source link