0

फरवरी का मौसम: नहीं सताएगी सर्दी, पहले सप्ताह में धुंध छाएगी, दूसरे से विदा होने लगेगी ठंड – Gwalior News

फरवरी में इस बार ज्यादा सर्दी नहीं सताएगी। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे आने की संभावना नहीं है। पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के असर से सुबह के समय हल्की धुंध छा सकती है। जबकि दूसरे व तीसरे सप्ताह में अंचल में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

.

दूसरे सप्ताह के बाद दिन के तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच जाएंगे। यानी दूसरे सप्ताह के बाद अंचल से सर्दी विदाई ले सकती है। प​श्चिमी विक्षोभ के असर के कारण तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। वहीं फरवरी के दिन की शुरुआत हल्की गर्मी के साथ हुई है। 7 साल बाद ऐसा हुआ है जब एक फरवरी को दिन का पारा 29.3 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले अधिकतम तापमान 1 फरवरी 2018 को 30.9 डिग्री दर्ज किया गया था।

वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया।

जानिए… किस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

  • पहला सप्ताह- अंचल में कहीं-कहीं कोहरा रहेगा, ग्वालियर में मौसम शुष्क रहेगा, धुंध जैसी ​स्थिति सुबह रह सकती है। न्यूनतम तापमान सामान्य रहेंगे और अ​धिकतम तापमान सामान्य से थोड़े बढ़े हुए रह सकते हैं।
  • दूसरा सप्ताह- ग्वालियर- चंबल संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान ग्वालियर में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इससे दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट रहने की संभावना है।
  • तीसरा सप्ताह- प​श्चिमी विक्षोभ के असर के कारण प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश की स्थिति बन सकती है। ग्वालियर में भी हल्की बौछारे पड़ने की संभावना है। इसके कारण तापमान में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।
  • चौथा सप्ताह- चौथे और आखिरी सप्ताह में भी मौसम शुष्क रहेगा। अ​धिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने व न्यूनतम तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है। अंतिम सप्ताह से हल्की गर्मी का अहसास होगा।

फरवरी में तापमान व बारिश का रिकॉर्ड

  • 7 फरवरी 1974 को सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री दर्ज किया गया।
  • 27 फरवरी 1966 को सबसे अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री दर्ज किया गया।
  • 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश 69.9 मिमी 27 फरवरी 2014 को दर्ज हुई।
  • सर्वाधिक कुल मासिक बारिश 96 मिमी फरवरी 1898 को दर्ज की गई।

#फरवर #क #मसम #नह #सतएग #सरद #पहल #सपतह #म #धध #छएग #दसर #स #वद #हन #लगग #ठड #Gwalior #News
#फरवर #क #मसम #नह #सतएग #सरद #पहल #सपतह #म #धध #छएग #दसर #स #वद #हन #लगग #ठड #Gwalior #News

Source link