0

डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा से की थी गलत डिमांड: बोलीं- छोटे कपड़े पहनने के लिए कहा था, इसके बाद फिल्म छोड़ना बेहतर लगा

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रियंका चोपड़ा हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वह 19 साल की थीं, तब उन्होंने एक फिल्म साइन की थी। लेकिन डायरेक्टर ने उनसे काफी छोटे कपड़े पहनने की डिमांड की, जिसके कारण उन्होंने फिल्म छोड़ दी और फिर कभी उस शख्स का चेहरा नहीं देखने का भी मन बनाया था।

प्रियंका चोपड़ा ने फोर्ब्स पावर विमेंस समिट के दौरान बात करते हुए कहा कि जब वे 19 साल की थीं, तब एक डायरेक्टर ने उन्हें एक फिल्म के लिए अप्रोच किया था। उस समय डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि वे अपनी स्टाइलिस्ट से बात करें कि रोल के लिए किस तरह का हुलिया होगा।

प्रियंका के अनुसार, डायरेक्टर ने स्टाइलिस्ट से कहा था कि लोग थिएटर में तभी आएंगे जब वह पैंटी दिखाएगी, इसलिए उसकी ड्रेस रिवीलिंग होनी चाहिए।

प्रियंका ने आगे कहा, डायरेक्टर ने इस बात को चार बार कहा, लेकिन जब यही बात उसने हिंदी में कही तो सुनकर घिन आ गई, जिस कारण मैं बुरी तरह से टूट गईं और सोचने लगी कि कोई कोई इंसान महिलाओं को लेकर ऐसी घटिया सोच कैसे रख सकता है?

इसके बाद घर जाकर मैंने अपनी मां को सारी बातें बताईं और कहा कि मैं अब उस डायरेक्टर की शक्ल तक नहीं देख सकती। इतना ही नहीं अगर वो महिलाओं के बारे में ऐसी सोच रखता है तो मुझे उसके साथ काम भी नहीं करना है।

राजामौली के साथ काम करेंगी प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सिटाडेल 2 की शूटिंग खत्म की है। अब वह जल्द ही राजामौली की आगामी फिल्म SSMB29 में साउथ स्टार महेश बाबू के साथ लीड रोल में नजर आ सकती हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#डयरकटर #न #परयक #चपड #स #क #थ #गलत #डमड #बल #छट #कपड #पहनन #क #लए #कह #थ #इसक #बद #फलम #छडन #बहतर #लग
2025-02-02 02:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fthe-director-made-a-wrong-demand-from-priyanka-chopra-134396713.html