इंदौर में सियागंज के एक व्यापारी का बेग बदमाशों ने गाड़ी की डिक्की से उड़ा लिया। बदमाशों ने व्यापारी की रैकी कर इस वारदात को अंजाम दिया। शनिवार को इसका CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें संदिग्ध आरोपी नजर आ रहे है। इधर, घटना के बाद व्यापारी ने पूरे मामले
.
घटना संदीप पिता श्यामलाल चावला निवासी विश्वकर्मा नगर, अन्नपूर्णा के साथ हुई। संदीप ने पुलिस को बताया कि उनका सियागंज में किराने का व्यवसाय है। उनके साथ ये घटना 30 जनवरी की रात में हुई। शाम के समय वह अपनी एक्टीवा से सियागंज से पलसीकर स्थित एक सैलून पर शेविंग करवाने गए थे। उन्होंने एक्टीवा को दुकान के बाहर ही खड़ा किया था। एक्टीवा की डिक्की में एक काले रंग का बेग रखा हुआ था। शेविंग कराने के बाद जब व्यापारी सैलून से बाहर आए और अपनी एक्टीवा की डिक्की खोली तो डिक्की में रखा बैग गायब था।
बैग में फॉरेन करेंसी भी रखी थी व्यापारी के बैग में 5 हजार रुपए नगद, 500 अमेरिकी डॉलर और 9700 थाई करेंसी के साथ ही खंडवा रोड स्थित एक प्लाट के एग्रीमेंट के कागजात थे। व्यापारी ने आसपास भी तलाशने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं मिला। घटना के बाद उन्होंने अपने भाई को भी इसकी जानकारी दी और घटना की शिकायत जूनी इंदौर थाने पर की।
वारदात के बाद निकाली सीसीटीवी फुटेज व्यापारी के साथ हुई घटना के बाद उन्होंने सियागंज और आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में बाइक सवार दो युवक उनकी रैकी करते नजर आए। सियागंज से निकलने के दौरान एक युवक ने उन पर पाउडर डालने की भी कोशिश की, मगर जैकेट की वजह से पाउडर का असर नहीं हुआ। एक फुटेज में वही युवक एक बाइक पर उनका पीछा करता हुआ भी नजर आ रहा है। इधर, जूनी इंदौर पुलिस पूरे मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
#इदर #म #वयपर #क #एकटव #स #बग #ल #गए #सदगध #CCTV #म #कद #हए #आरप #सयगज #स #कर #रह #थ #पछ #बग #म #रख #थ #फरन #करस #Indore #News
#इदर #म #वयपर #क #एकटव #स #बग #ल #गए #सदगध #CCTV #म #कद #हए #आरप #सयगज #स #कर #रह #थ #पछ #बग #म #रख #थ #फरन #करस #Indore #News
Source link