0

जुनैद बोले- पापा आमिर की वजह से मिलता है फायदा: मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं, फिर भी प्रोड्यूसर्स काम ऑफर करते हैं

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जुनैद खान ने कहा है कि पिता आमिर खान की लेगसी की वजह से उन्हें बहुत फायदा मिलता है। प्रोड्यूसर्स उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए इच्छुक रहते हैं।

रेडियो नशा से बात करते हुए जुनैद ने कहा, ‘हम जिस पोजिशन पर हैं, उसके फायदे ही फायदे हैं। किसी ने मुझे आज तक निगेटिव नहीं बोला है। मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं, शायद इस वजह से भी मुझे आइडिया नहीं है। मैं ऐसी स्थिति में हूं, जहां मेरे पास सोशल मीडिया पर न होने का ऑप्शन है। मुझे नहीं लगता कि दूसरे एक्टर्स के पास इसका हक होगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘प्रोड्यूसर्स मुझे तब भी काम देंगे, जब मेरा पब्लिक अपीयरेंस नहीं होगा। मुझे नहीं लगता है कि किसी और के पास यह हक है। यह अधिकार उस फैमिली की वजह से मिला है, जहां से मैं आता हूं।’

खुशी बोलीं- मुझे किसी चीज की शिकायत नहीं

इस बातचीत के दौरान खुशी कपूर भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम बहुत प्रिविलेज हैं। हमारे पास बहुत कुछ है, जिसके लिए हम आभारी हैं। इस वजह से मैं किसी भी चीज के बारे में शिकायत करने के स्टेज में नहीं हूं। मैं जहां हूं, वहीं खुश हूं।’

7 फरवरी को रिलीज होगी खुशी और जुनैद की फिल्म

जुनैद खान और खुशी कपूर जल्द ही फिल्म लवयापा में दिखाई देंगे। फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लवयापा जुनैद और खुशी की पहली थिएट्रिकल रिलीज फिल्म है। इसके पहले जुनैद को फिल्म महाराज में देखा गया था, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। वहीं खुशी ने फिल्म द आर्चीज के जरिए एक्टिंग डेब्यू किया था। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

Source link
#जनद #बल #पप #आमर #क #वजह #स #मलत #ह #फयद #म #सशल #मडय #पर #नह #ह #फर #भ #परडयसरस #कम #ऑफर #करत #ह
2025-02-02 04:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Faamirs-son-has-benefited-from-his-legacy-134396329.html