0

ग्वालियर में सड़क पर झाडूबाजी, VIDEO: युवक ने युवतियों को झाडू मारा, खुलेआम गाली-गलौज की; एक युवक को भी मारा – Gwalior News

सोशल मीडिय पर वायरल वीडियो, जिसके बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला।

ग्वालियर के बीच बाजार में एक युवक का दो युवतियों से गाली गलौज कर उन्हें झाडू मारने का वीडियो सामने आया है। उसने एक व्यक्ति को चांटा भी मारा। बताया जा रहा है कि युवक नशे में था। मामला दो पहले मुरार सदर बाजार का है। मुरार थाना पुलिस ने एक युवती की शिका

.

वीडियो में दिख रहा है भूरा पंसारी दुकान के सामने यह पूरा घटनाक्रम हुआ है। लोगों ने बताया युवक नशे की हालत में था। उसने झगड़े से पहले भी एक अन्य युवक को चांटा मारा था। युवक की पहचान विक्की जैन के रूप में हुई है। वह मुरार बाजार में ही एक दुकान पर काम करता है। युवती शिवानी रजक भी पास में ही दुकान पर काम करती है।

दोनों के बीच विवाद क्यों हुआ अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस पता कर रही है। मुरार थाना प्रभारी मदनमोहन मालवीय ने कहा-

मुरार बाजार में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक झाडू से युवती पर हमला कर रहा है। युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

QuoteImage

#गवलयर #म #सड़क #पर #झडबज #VIDEO #यवक #न #यवतय #क #झड #मर #खलआम #गलगलज #क #एक #यवक #क #भ #मर #Gwalior #News
#गवलयर #म #सड़क #पर #झडबज #VIDEO #यवक #न #यवतय #क #झड #मर #खलआम #गलगलज #क #एक #यवक #क #भ #मर #Gwalior #News

Source link