0

Indore Dewas Road: इंदौर-देवास रोड पर ट्रैफिक डायवर्शन, मांगलिया की ओर घूमकर जाना होगा

इंदौर-देवास रोड (Indore Dewas Road) पर ट्रैफिक डायवर्शन लागू किया जाएगा। यह डायवर्शन तीन फरवरी से प्रायोगिक रूप से लागू किया जाएगा। इसके तहत सत्यसाई से मांगलिया की ओर जाने वाले वाहनों को देवास नाका चौराहे से न्यू लोहा मंडी होकर जाना होगा।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sun, 02 Feb 2025 10:10:43 AM (IST)

Updated Date: Sun, 02 Feb 2025 10:18:17 AM (IST)

इंदौर देवास रोड पर 6 लेन फ्लायओवर ब्रिज निर्माण किया जा रहा है, इस वजह से किया जा रहा ट्रैफिक डायवर्ट। फाइल फोटो

HighLights

  1. देवास नाका चौराहे पर 6 लेन फ्लायओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जारी।
  2. तीन फरवरी से प्रायोगिक तौर पर डायवर्शन प्लान लागू किया जाएगा।
  3. मांगलिया से आने वाले भारी वाहन सीधे खंडवा की ओर जा सकेंगे।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Dewas Road)। देवास नाका चौराहा पर मप्र सड़क विकास निगम(एमपीआरडीसी) द्वारा बनाएं जा रहे 6 लेन फ्लायओवर ब्रिज निर्माण के चलते तीन फरवरी से यहां ट्रैफिक डायवर्शन प्लान प्रायोगिक रूप से लागू किया जाएगा।

इसके चलते सत्यसाई से मांगलिया की ओर जाने वाले वाहनों को देवास नाका चौराहे से न्यू लोहा मंडी होकर जाना होगा। प्लान सफल होने पर इसे आगामी चार से पांच माह के लिए लागू कर दिया जाएगा।

6 लेन फ्लायओवर ब्रिज बन रहा है

एमपीआरडीसी द्वारा करीब छह माह पहले देवासनाका चौराहे पर 900 मीटर लंबे 6 लेन फ्लायओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। 74.48 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस ब्रिज निर्माण कार्य 2026 में पूरा होगा।

naidunia_image

दो-तीन दिन में एमपीआरडीसी देवासनाका चौराहे से लक्ष्मी प्रेट्रोल पंप के बीच एक लेन में काम शुरू करेगा, जिससे दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों को घूमकर जाना होगा।

बापट चौराहे से मांगलिया की ओर ये रूट

यातायात प्रबंधन द्वारा जारी किए गए ट्रैफिक डायवर्शन प्लान के अनुसार बापट चौराहे की ओर से मांगलिया की ओर जाने वाले वाहन प्रकाश पेट्रोल पंप से बांये होकर एनआइएफडी कॉलेज से न्यू लोहा मंडी चौराहे से दाहिने मुड़कर डीजल कार सर्विस न्यू लौहा मंडी रोड से होकर तिरंगा तिराहा से आगे बढ़कर सीकेडी ढाबा से होकर जाएंगे।

इसी तरह निपानिया चौराहा से मांगलिया की ओर जाने वाले वाहन भी न्यू लौहा मंडी चौराहे से दाहिने मुड़कर उक्त मार्ग का ही उपयोग करेंगे।

naidunia_image

सीधे खंडवा की ओर जा सकेंगे

मांगलिया से आने वाले भारी वाहन जिन्हें खण्डवा की ओर जाना है, वे सभी मांगलिया अण्डरब्रिज से मांगलिया गांव मे प्रवेश ना कर, मांगलिया टोल नाके से बायपास होकर सीधे खण्डवा की ओर जा सकेंगे।

मांगलिया से आने वाले वाहन सीकेडी ढाबे से दाहिनी ओर मार्ग परिवर्तित कर विपरीत लेन मे चलकर देवास नाके तक जा सकेंगे।

चौराहे पर लगाए जा रहे सिग्नल

न्यू लोहा मंडी चौराहे पर सिग्नल लगाए जा रहे हैं। तीन फरवरी से प्रायोगिक तौर पर डायवर्शन प्लान लागू कर दिया जाएगा। – मनोज खत्री, एसीपी, यातायात प्रबंधन

Source link
#Indore #Dewas #Road #इदरदवस #रड #पर #टरफक #डयवरशन #मगलय #क #ओर #घमकर #जन #हग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-dewas-road-to-witness-traffic-diversion-from-3-february-8378806