सिंधी कला और संस्कृति को समर्पित संस्था “सिंधु” द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी गायिकाओं, कवयित्रियों और नृत्य कलाकारों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
.
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इस बार 6 नए कलाकारों ने पहली बार मंच पर प्रस्तुति दी। भक्ति रचना के साथ जया चौधरी ने सुखमणी पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद मधु मोहनानी, सुमन हरचंदानी, रिदिम आसनानी, प्रगति आसनानी और दीप्ति सिधवानी ने अपने सुरीले गीतों से श्रोताओं का मन मोह लिया।
काव्य प्रस्तुति में हिमांशी लालवानी, भारती आसूदानी, द्रौपदी चंदनानी और चित्रा चेलानी ने अपनी रचनाओं से समा बांधा। समीक्षा लच्छवानी ने ‘पोढ़ा ॻोढ़ा’ नामक मार्मिक कहानी प्रस्तुत की। लखानी पब्लिक स्कूल की छात्राओं याशिका बिनवानी, प्रेरणा बेलानी, अक्षिता माधवानी और चाहत कृपलानी ने शानदार नृत्य प्रस्तुति दी।
कविता चांडवानी ने मंच संचालन को एक नया और प्रभावशाली रूप दिया। साहित्यिक संस्था “सिंधु” के कार्यक्रमों की एक विशेषता यह है कि वर्ष में तीन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और हर कार्यक्रम समय पर शुरू होकर समय पर ही समाप्त होता है। संस्कार पब्लिक स्कूल के खचाखच भरे हॉल में दर्शकों ने कार्यक्रम की भरपूर सराहना की।
इस अवसर पर समाजसेवी बसंत चेलानी, लालचंद सबधाणी, नारी लच्छवाणी, दिलीप लालवानी, गुलाब जेठानी, चंदर भूरानी, नानक दादलानी, भगवान बाबानी, परसो नाथानी सहित अनेक प्रबुद्धजन और साहित्यकार कलाकार मौजूद रहे।
#ससकर #पबलक #सकल #म #सध #कलससकत #क #सयकत #आयजन #महल #कलकर #न #बखर #परतभ #नए #कलकर #क #मल #मच #Bhopal #News
#ससकर #पबलक #सकल #म #सध #कलससकत #क #सयकत #आयजन #महल #कलकर #न #बखर #परतभ #नए #कलकर #क #मल #मच #Bhopal #News
Source link