उज्जैन के भैरवगढ़ स्थित श्री केशरिया नाथ-मणिभद्र तीर्थधाम में रविवार को माघ सुदी पंचमी के शुभ अवसर पर श्री मणिभद्र यक्षराज के 552वें जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान पांच मंदिरों के शिखर पर 15वां ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ।
.
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:30 बजे स्नात पूजन से हुई। इसके बाद श्री चन्दाप्रभु महिला मंडल और श्री आदिश्वर बाहु मंडल, नयापुरा द्वारा सत्तर भेदी महापूजन किया गया। सुबह 10 बजे से ध्वजारोहण की शुरुआत हुई, जिसमें भगवान केशरिया नाथ, भगवान पाश्र्वनाथ, भगवान महावीर स्वामी, भगवान मणिभद्र यक्षराज देव और देवी पद्मावती के मंदिरों पर लाभार्थी परिवारों द्वारा ध्वजाएं चढ़ाई गईं।
उज्जैन के भैरवगढ़ स्थित श्री केशरिया नाथ-मणिभद्र तीर्थधाम।
समाज सेवी अभय मेहता ने बताया कि भैरवगढ़ क्षेत्र जैन समाज का प्रमुख तीर्थ स्थल है। यहां मणिभद्र देव को इष्ट देव के रूप में पूजा जाता है। इस अवसर पर देशभर से जैन समाज के लोग यहां पहुंचे। कार्यक्रम में आचार्य दौलत सागर सुरीश्वर महाराज, आचार्य अशोक सागर सुरीश्वर महाराज, आचार्य डा.मुक्ति सागर सूरीश्वर महाराज सहित कुल 40 साधु-साध्वियों ने भाग लिया।
श्री चन्दाप्रभु महिला मंडल और श्री आदिश्वर बाहु मंडल, नयापुरा ने सत्तर भेदी महापूजन किया।
धार्मिक विधि-विधान के बाद श्री मणिभद्र यक्षराज का विशेष पूजन और हवन किया गया। परंपरा के अनुसार, ध्वजा के लाभार्थी परिवारों ने ध्वजा को सिर पर रखकर जुलूस में भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर समाज के लोगों के लिए स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर समाज के लोगों के लिए स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आचार्य दौलत सागर सुरीश्वर महाराज, आचार्य अशोक सागर सुरीश्वर महाराज, आचार्य डा.मुक्ति सागर सूरीश्वर महाराज सहित कुल 40 साधु-साध्वियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में आचार्य, मुनि और साध्वी मंडल शामिल हुए
मणिभद्र यक्षराज के 552 वें जन्मोत्सव के अवसर पर श्री केशरिया नाथ-मणिभद्र तीर्थधाम पर आचार्य दौलत सागर सुरीश्वर महाराज, आचार्य अशोक सागर सुरीश्वर महाराज, आचार्य डा.मुक्ति सागर सूरीश्वर महाराज, आचार्य नय चंद्र सागर सुरिश्वर महाराज, डॉ अजित चंद्र सागर महाराज, साध्वी अमित गुना, अमीवर्षा, सम्यगदर्शना महाराज के साथ ही उज्जैन में विराजित समस्त साधु भगवंत की उपस्थिति में हवन पूजन व 15 वां ध्वजारोहण महोत्सव का आयोजन हुआ।
#उजजन #म #मणभदर #यकषरज #क #552व #जनमतसव #पर #हआ #धवजरहण #दशभर #स #जन #समज #क #लग #आचरय #मन #सधव #मडल #भ #हआ #शमल #Ujjain #News
#उजजन #म #मणभदर #यकषरज #क #552व #जनमतसव #पर #हआ #धवजरहण #दशभर #स #जन #समज #क #लग #आचरय #मन #सधव #मडल #भ #हआ #शमल #Ujjain #News
Source link