0

राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद में अतुल करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व: माखनलाल विवि का छात्र राजस्थान विधानसभा में बना पर्यावरण मंत्री – Bhopal News

माखनलाल विश्वविद्यालय के छात्र अतुल वर्मा।

स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के तहत राजस्थान विधानसभा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2025 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के छात्र अतुल वर्मा को एक महत्वपूर्ण भूमिका मिली है। उनका चयन तीन चरणों की कड़ी

.

अतुल की प्रभावशाली वक्तृत्व शैली और संवाद कौशल ने उन्हें यह अवसर दिलाया है। राष्ट्रीय सेवा योजना में सक्रिय भागीदारी और विभिन्न मंचीय कार्यक्रमों के संचालन से उन्होंने अपनी इस प्रतिभा को निखारा है। युवा संसद में वे भारत के 2050 के जलवायु परिवर्तन लक्ष्यों और कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (COP) के तहत 2070 तक के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सरकार की रणनीति पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में देश भर से प्रतिभाशाली युवा वक्ताओं का चयन भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया गया है। यह मंच न केवल युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान का अवसर प्रदान करता है, बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखने का मंच भी प्रदान करता है।

अतुल की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अनंत कुमार सक्सेना और राष्ट्रीय सेवा योजना मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी राहुल सिंह परिहार व माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल कि राष्ट्रीय सेवा योजना के रा.से.यो कार्यक्रम अधिकारी गजेंद्र सिंह आवस्या एवं मनीषा वर्मा, जन संचार विभाग समन्वयक डॉ. प्रदीप डहेरिया ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

#रषटरय #परयवरण #यव #ससद #म #अतल #करग #परदश #क #परतनधतव #मखनलल #वव #क #छतर #रजसथन #वधनसभ #म #बन #परयवरण #मतर #Bhopal #News
#रषटरय #परयवरण #यव #ससद #म #अतल #करग #परदश #क #परतनधतव #मखनलल #वव #क #छतर #रजसथन #वधनसभ #म #बन #परयवरण #मतर #Bhopal #News

Source link