खरगोन में 4 फरवरी को होगा कार्यक्रम।
खरगोन स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में 4 फरवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण समारोह होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बालकृष्ण पाटीदार शामिल होंगे।
.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष दीपक कानूनगो करेंगे, जबकि टंट्या भील विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. मोहनलाल कोरी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कॉलेज में विवेकानंद जयंती से ही इस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं। छात्रों का मानना है कि स्वामी विवेकानंद का जीवन संघर्ष प्रेरणा का प्रतीक है।
स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. शैली जोशी के अनुसार, स्वामी विवेकानंद ने न केवल भारतीय युवाओं को प्रेरित किया, बल्कि 19वीं सदी के अंत में उन्होंने पश्चिमी जगत में हिंदू धर्म और वेदांत दर्शन को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनके विचारों से प्रेरित होकर कॉलेज के विद्यार्थी इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं।
स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा,जिसका कार्यक्रम में अनावरण किया जाएगा।
#परधनमतर #कलज #म #सवम #ववकनद #क #परतम #क #हग #अनवरण #वधयक #पटदर #हग #मखय #अतथ #छतर #बल #उनक #जवन #पररण #क #परतक #Khargone #News
#परधनमतर #कलज #म #सवम #ववकनद #क #परतम #क #हग #अनवरण #वधयक #पटदर #हग #मखय #अतथ #छतर #बल #उनक #जवन #पररण #क #परतक #Khargone #News
Source link