0

उर्दू-हिंदी का अनूठा संगम: इंदौर में जश्न-ए-सत्तन मुशायरे में देशभर के शायरों ने बिखेरे जज्बात – Indore News

इंदौर के बास्केटबॉल हॉल में आयोजित ‘जश्न-ए-सत्तन’ मुशायरे ने काव्य प्रेमियों को देर रात तक मंत्रमुग्ध कर दिया। शहर के प्रबुद्धजन, नेताओं, उद्योगपतियों सहित बड़ी संख्या में श्रोताओं की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में लोकप्रिय कवि सत्यनारायण सत्तन

.

मंच पर उपस्थित सत्यनारायण सत्तन, शायरों और अतिथियों के साथ

मुशायरे में फिल्मी गीतकार शकील आजमी सहित देश के जाने-माने शायरों ने शिरकत की, जिनमें अबरार काशिफ, मैसर अफरीदी, शकील जमाली, नदीम शाद, स्वयं श्रीवास्तव, नदीम फारूक, नईम फ़राज़, जीशान इब्राहिम, हिमांशी बाबरा, मोनिका दुबे, मुस्ताक अहमद, रईस निजामी, तज़दीक और इमरान युसूफ अहमद निसार शामिल रहे। सभी शायरों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को रात 3 बजे तक बांधे रखा।

जश्न-ए-सत्तन में शामिल शायर एवं अन्य प्रबुद्धजन

जश्न-ए-सत्तन में शामिल शायर एवं अन्य प्रबुद्धजन

विशिष्ट अतिथियों में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आवेश खान, डॉ. इशरत अली, स्वप्निल कोठारी, जीतू सोनी, गोपीकृष्ण नेमा, खुरासान पठान और अक्षय कांति बम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में हमार अंसारी और उनकी टीम के इस प्रयास को शहर के इतिहास में एक यादगार मुशायरे के रूप में याद किया जाएगा।

सत्यनारायण सत्तन का सम्मान करते शायर और आयोजक

सत्यनारायण सत्तन का सम्मान करते शायर और आयोजक

शहर काजी डॉ. इशरत अली का स्वागत

शहर काजी डॉ. इशरत अली का स्वागत

समारोह में उपस्थित नईम पालवाले

समारोह में उपस्थित नईम पालवाले

शायर का सम्मान

शायर का सम्मान

कार्यक्रम में उपस्थित श्रोता

कार्यक्रम में उपस्थित श्रोता

समारोह की तैयारी.. आयोजक हमार अंसारी, सलीम अंसारी, जाहिद खान

समारोह की तैयारी.. आयोजक हमार अंसारी, सलीम अंसारी, जाहिद खान

समारोह में उपस्थित विशिष्टजन

समारोह में उपस्थित विशिष्टजन

समारोह में विशेष अतिथि जीतू सोनी एवं अन्य अतिथिगण

समारोह में विशेष अतिथि जीतू सोनी एवं अन्य अतिथिगण

शायरों की गुफ्तगू..

शायरों की गुफ्तगू..

शहरकाजी डॉ. इशरत अली एवं श्रोता

शहरकाजी डॉ. इशरत अली एवं श्रोता

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fpoets-from-across-the-country-expressed-their-feelings-at-the-jashn-e-satta-mushaira-in-indore-134401490.html
#उरदहद #क #अनठ #सगम #इदर #म #जशनएसततन #मशयर #म #दशभर #क #शयर #न #बखर #जजबत #Indore #News