पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सेफ इंटरनेट दिवस तक साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत कचनार ग्राम पंचायत भवन में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में एसपी विनीत कुमार जैन के निर्देश पर थाना प्रभारी पूनम सेलर ने ग्रामीणों को स
.
जागरूकता पैम्पलेट वितरित किए गए कार्यक्रम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के सुरक्षित उपयोग पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस ने साइबर ठगी से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। ‘सेफ क्लिक’ अभियान के बैनर और पोस्टर प्रदर्शित किए गए तथा उपस्थित लोगों को जागरूकता पैम्फलेट वितरित किए गए।
120 ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया यह विशेष अभियान 1 फरवरी से 11 फरवरी 2025 तक संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र कंवर और अनुविभागीय अधिकारी विवेक शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में लगभग 120 ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
#सइबर #सरकष #क #लए #पलस #क #पहल #कचनर #म #सफ #कलक #अभयन #क #तहत #गरमण #क #सशल #मडय #सरकष #क #द #जनकर #Ashoknagar #News
#सइबर #सरकष #क #लए #पलस #क #पहल #कचनर #म #सफ #कलक #अभयन #क #तहत #गरमण #क #सशल #मडय #सरकष #क #द #जनकर #Ashoknagar #News
Source link