0

रीवा में नवविवाहिता आग में जली, मौत: परिजनों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया, ससुर बोला- बचाने की कोशिश की – Rewa News

रीवा में आग से झुलसने के कारण रविवार को नव विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसका इलाज संजय गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में चल रहा था। मृतका का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह ससुराल पक्ष के लोगों का नाम लेकर प्रताड़ना का आरोप लगाती हुई दिखा

.

मामला छुईला ग्राम का बताया जा रहा है। महिला को शनिवार शाम गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए मृतका के भाई मनीष मिश्रा ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले मेरी बहन का विवाह छुईला के गंगा प्रसाद पांडेय के बड़े बेटे संतोष के साथ हुआ था।

दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग लगातार सिंपल पांडे को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, साथ ही उसे किसी से इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दी गई धमकी के बाद मेरी बहन मायके आने से भी डरने लगी थी।

ससुराल पक्ष के लोगों ने फोन छीन कर तोड़ा परिजनों का आरोप है कि घटना से एक दिन पहले जब मृतका अपनी मां से बात कर रही थी तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका फोन छीन कर तोड़ दिया। उसी के बाद यह घटना हो गई। वहीं इस घटनाक्रम को लेकर मृतक के ससुर गंगा प्रसाद का कहना है कि जब वह खेत से अपने घर वापस लौटे तो उन्होंने अपनी बहू को जलते हुए देखा, और आग बुझाने का प्रयास भी किया।

पुलिस ने मर्ग की कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी उमेश प्रजापति का कहना है कि महिला किसी कारण वश जल गई है। घटना की जांच कर रहे हैं।

#रव #म #नवववहत #आग #म #जल #मत #परजन #न #दहज #परतडन #क #आरप #लगय #ससर #बल #बचन #क #कशश #क #Rewa #News
#रव #म #नवववहत #आग #म #जल #मत #परजन #न #दहज #परतडन #क #आरप #लगय #ससर #बल #बचन #क #कशश #क #Rewa #News

Source link