खंडवा के धनगांव थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता मानसिक रूप से दिव्यांग है। घटना शनिवार (1 फरवरी) की है। जिसमें रविवार को शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
.
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम 4 बजे पीड़िता के घर और आसपास दिखाई ना देने पर उसकी बड़ी बहन उसे ढूढ़ने गई। वह राम मंदिर के पीछे झाड़ियों में मिली। जहां आरोपी जितेंद्र (28) भी मौजूद था, वह पीड़िता के साथ ज्यादती कर रहा था। आरोपी जितेंद्र गांव का भांजा हैं। जो कि इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में गवाली का निवासी है।
सब इंस्पेक्टर निर्मल कन्नौजे ने बताया कि पीड़िता और उसकी बहन थाने पहुंची थी। पीड़िता मानसिक रूप से दिव्यांग है। आरोपी जितेंद्र को उसी समय गांव जाकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो सहित दिव्यांगजन एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
#खडव #म #दवयग #नबलग #स #रप #बड़ #बहन #क #सथ #थन #पहचकर #शकयत #क #इदर #क #रहन #वल #आरप #गरफतर #Khandwa #News
#खडव #म #दवयग #नबलग #स #रप #बड़ #बहन #क #सथ #थन #पहचकर #शकयत #क #इदर #क #रहन #वल #आरप #गरफतर #Khandwa #News
Source link