0

सोनकच्छ में 332 जोड़ों का सामूहिक विवाह: हर जोड़े को 49 हजार का चेक, उप मुख्यमंत्री बोले- अनेकता में एकता ही भारत की पहचान – Dewas News

देवास के सोनकच्छ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजना के तहत 332 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित इस सम्मेलन में 290 हिंदू जोड़ों का विवाह और 42 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में

.

सम्मेलन में विशेष रूप से कल्याणी विवाह योजना के तहत 3 जोड़ों और निशक्त विवाह योजना के 2 जोड़ों का विवाह भी संपन्न हुआ। इन विशेष श्रेणी के जोड़ों को सरकार की ओर से 2-2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

अनेकता में एकता ही भारत की पहचान है: देवड़ा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि अनेकता में एकता ही भारत की पहचान है। उन्होंने सोनकच्छ में दिखे समरसता के दृश्य की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि आयुष्मान योजना से सभी को 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज, उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन और हर घर नल से जल जैसी सुविधाएं सभी वर्गों को समान रूप से मिल रही हैं।

#सनकचछ #म #जड #क #समहक #ववह #हर #जड #क #हजर #क #चक #उप #मखयमतर #बल #अनकत #म #एकत #ह #भरत #क #पहचन #Dewas #News
#सनकचछ #म #जड #क #समहक #ववह #हर #जड #क #हजर #क #चक #उप #मखयमतर #बल #अनकत #म #एकत #ह #भरत #क #पहचन #Dewas #News

Source link