0

मायके जाने से मना करने पर युवती ने खाया जहर: शिवपुरी जिला हॉस्पिटल में भर्ती; ससुर ने 4-5 दिन बाद जाने की बात कही थी – Shivpuri News

जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र के ककरई गांव में एक 19 वर्षीय नवविवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवति ने मायके जाने से मना करने पर यह कदन उठाया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

.

जानकारी के अनुसार, अतर सिंह जाटव की शादी दो महीने पहले सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के चांढ गांव की रहने वाली प्रियंका जाटव से हुई थी। रविवार को प्रियंका ने मायके जाने की जिद की, लेकिन उसके ससुर बादाम जाटव ने फसल कटाई के 4-5 दिन बाद उसे मायके ले जाने की बात कही। इस बात से नाराज होकर प्रियंका ने जहर खा लिया।

जिला हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

घटना के समय घर के सभी सदस्य खेत में सरसों की कटाई करने गए थे। जब प्रियंका की हालत बिगड़ने लगी, तो परिजन उसे तुरंत बैराड़ अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है और इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

#मयक #जन #स #मन #करन #पर #यवत #न #खय #जहर #शवपर #जल #हसपटल #म #भरत #ससर #न #दन #बद #जन #क #बत #कह #थ #Shivpuri #News
#मयक #जन #स #मन #करन #पर #यवत #न #खय #जहर #शवपर #जल #हसपटल #म #भरत #ससर #न #दन #बद #जन #क #बत #कह #थ #Shivpuri #News

Source link