0

सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर अहम बैठक: स्थाई कार्य दिसंबर 2027 तक पूरे करने के निर्देश, हर महीने होगी प्रगति समीक्षा – Ujjain News

उज्जैन में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने रविवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस मैराथन बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा

.

रविवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

राजौरा ने सभी स्थायी प्रकृति के कार्यों को 31 दिसंबर 2027 तक पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस समय-सीमा का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए यह तय किया गया कि सभी चल रहे, निर्माणाधीन और प्रस्तावित कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए प्रति माह बैठक आयोजित की जाएगी। साथ ही, कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों का उत्तरदायित्व भी तय किया जाएगा। यह कदम सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से पूरा करने के लिए उठाया गया है।

#सहसथ #क #तयरय #क #लकर #अहम #बठक #सथई #करय #दसबर #तक #पर #करन #क #नरदश #हर #महन #हग #परगत #समकष #Ujjain #News
#सहसथ #क #तयरय #क #लकर #अहम #बठक #सथई #करय #दसबर #तक #पर #करन #क #नरदश #हर #महन #हग #परगत #समकष #Ujjain #News

Source link