कांग्रेस ने देहात थाने में पुलिस कार्रवाई का विरोध किया।
छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर-45 के पार्षद धनराज उर्फ भूरा भावरकर के साथ हुई पिटाई के मामले में 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने रविवार को देहात थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में एकतरफा कार्रवाई क
.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पार्षद भी मौके पर मौजूद लोगों से हाथापाई कर रहे थे। इसके बावजूद पुलिस ने केवल तीन युवकों पर एफआईआर दर्ज की, जबकि पार्षद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
भाजपा पार्षद पर गुंडागर्दी के आरोप
कांग्रेस ने भाजपा पार्षद पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि पार्षद भूरा भावरकर के खिलाफ भी तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगा तिवारी, निगम अध्यक्ष सोनू मांगो समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
शनिवार को हुई थी पार्षद की पिटाई
शुक्रवार देर रात पार्षद भावरकर की कुछ युवकों ने पिटाई कर दी थी। इसके बाद शनिवार को पार्षद की शिकायत पर देहात पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से मांग की है कि निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए पार्षद भूरा भावरकर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए।
#भजप #परषद #पटई #ममल #म #एफआईआर #पर #भड़क #कगरस #दहत #थन #म #कय #परदरशन #कह #एकतरफ #कररवई #क #गई #Chhindwara #News
#भजप #परषद #पटई #ममल #म #एफआईआर #पर #भड़क #कगरस #दहत #थन #म #कय #परदरशन #कह #एकतरफ #कररवई #क #गई #Chhindwara #News
Source link