0

कूनो: बाड़े में बंद 5 चीते खुले जंगल में छोड़े जाएंगे – Sheopur News

कूनो पार्क प्रबंधन दो साल से बाड़े में रह रहे चीतों में से 5 को खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी कर चुका है। पांच फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में तीन नर और दो मादा चीतों को जंगल में आजाद किया जाएगा।

.

अब तक 12 चीते जीवितः नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 20 चीतों में से फिलहाल 12 जीवित हैं। इनमें से दो चीते, अग्नि और वायु, पहले ही खुले जंगल में विचरण कर रहे हैं। वहीं, पांच चीते बड़े बाड़े में हैं।

#कन #बड #म #बद #चत #खल #जगल #म #छड #जएग #Sheopur #News
#कन #बड #म #बद #चत #खल #जगल #म #छड #जएग #Sheopur #News

Source link