Ambrane MagSafe 10,000mAh Power Bank को इन दिनों Amazon से भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इस पावरबैंक का रिटेल प्राइस यूं तो 1499 रुपये है। लेकिन इसे Amazon से मात्र 1308 रुपये में खरीदा जा सकता है। Ambrane MagSafe 10000 mAh पावर बैंक में कई आकर्षक फीचर्स मिलते हैं।
इस पावर बैंक में 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें मल्टीपल चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। जिसमें 22W Type-C, 22.5W USB-A, और 15W MagSafe वायरलेस आउटपुट भी है। यह 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है। इसमें PD 3.0, QC 3.0, VOOC, और PPS जैसे एडवांस चार्जिंग प्रोटोकॉल शामिल हैं। यह स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसेज की एक बड़ी रेंज के साथ कम्पैटिबल है।
बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो यह होल्ड करने में आरामदायक है। इसमें रबर कोटिंग दी गई है। Aerosync Snap फीचर भी इसमें मिल जाता है जिससे इसमें मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी मिल जाती है। यह iPhone और Android फोन के साथ वायर्ड और वायरलेस, दोनों ही तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे कई रंगों में खरीदा जा सकता है जिसमें ब्लू, सिल्वर, पर्पल, येलो जैसे शेड्स शामिल हैं। इसमें कंपनी ने मल्टीपल लेयर प्रोटेक्शन दिया है। यह ओवरचार्जिंग, शॉर्ट सर्किट और ओवरहीटिंग से होने वाले नुकसान से बचाता है।
Source link
#हजर #mAh #बटर #वल #Ambrane #MagSafe #पवरबक #मतर #म #खरदन #क #मक #Amazon #पर #धस #डल
2025-02-02 12:20:19
[source_url_encoded