हरदा में रविवार रात उड़ीसा से इंदौर की ओर स्पंज ले जा रहा ट्रक सोडलपुर और हरदा के बीच बेकाबू होकर पलट गया। हादसा ड्राइवर नींद लगने के कारण हुआ। हादसे में ट्रक चालक लतेश नागले (28) और हेल्पर प्रताप उबनारे (38) गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
रात करीब डेढ़ बजे हुए इस हादसे में ट्रक हाईवे की पुलिया के नीचे जा गिरा। अंधेरे में दोनों घायलों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों को आंतरिक चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है।
बैतूल जिले के प्रभातपट्टन के बण्डली निवासी दोनों घायल उड़ीसा से स्पंज का माल लेकर इंदौर जा रहे थे। रात में लंबी दूरी की ड्राइविंग के दौरान चालक को नींद का झोंका आया, जिससे तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू हो गया और हादसा हो गया।
#डरइवर #क #आय #नद #क #झक #बकब #हकर #पलट #टरक #सडलपरहरद #क #बच #पलय #क #नच #गर #डरइवरहलपर #घयल #Harda #News
#डरइवर #क #आय #नद #क #झक #बकब #हकर #पलट #टरक #सडलपरहरद #क #बच #पलय #क #नच #गर #डरइवरहलपर #घयल #Harda #News
Source link