Asus Zenfone 12 Ultra मार्केट में 6 फरवरी को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले इसके सभी स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं। फोन मल्टीपल कलर्स में लॉन्च हो सकता है। लीक हुई इमेज बताती है कि यह black, green, औक pink शेड्स में लॉन्च हो सकता है। Zenfone 12 Ultra के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.78 इंच का Samsung LTPO OLED डिस्प्ले बताया जा रहा है। इसमें 2400X1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन होगा। फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट आ सकता है।
फोन गेमिंग के लिहाज से भी उपयोगी होगा। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है। फोन में 8 जीबी रैम के अलावा 16 जीबी रैम का ऑप्शन होगा। रैम टाइप LPDDR5X बताया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 512GB UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
कैमरा की ओर देखें तो फोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का Sony Lytia 700 सेंसर आ सकता है। खास बात यह भी है कि इसमें हार्डवेयर में ही गिम्बल स्टेबलाइजेशन फीचर दिया जा सकता है। मेन लेंस के साथ फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस आ सकता है। तीसरे सेंसर के तौर पर फोन में 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर मिल सकता है जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम देखने को मिल सकता है। इसमें OIS सपोर्ट भी होगा। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Asus #Zenfone #Ultra #16जब #रम #50MP #टरपल #कमर #क #सथ #फरवर #क #हग #लनच #जन #सबकछ
2025-02-03 03:39:02
[source_url_encoded