वॉशिंगटन DC1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ट्रम्प का आरोप है कि साउथ अफ्रीकी सरकार जबरदस्ती लोगों की जमीन जब्त कर रही है और कुछ वर्गों को परेशान कर रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को साउथ अफ्रीका को भविष्य में मिलने वाली सभी फंडिंग रोकने की घोषणा की। ट्रम्प ने आरोप लगाया कि साउथ अफ्रीका की सरकार जबरदस्ती लोगों की जमीन पर कब्जा कर रही है। इसके साथ ही वहां कुछ लोगों को परेशान कर रही है।
रॉयटर्स के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने हाल ही में एक भूमि अधिग्रहण बिल पारित किया है। इस बिल में प्रावधान है कि सरकार सार्वजनिक हित में बिना किसी मुआवजे के लोगों की जमीन पर कब्जा कर सकती है।
ट्रम्प ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा-
दक्षिण अफ्रीका सरकार लोगों की जमीन जब्त कर रही है और कुछ वर्गों के साथ बहुत बुरा व्यवहार कर रही है। अमेरिका इसे बर्दाश्त नहीं करेगा, हम कार्रवाई करेंगे। मैं मामले की जांच पूरी होने तक दक्षिण अफ्रीका को भविष्य में मिलने वाली सभी फंडिंग रोक दूंगा!
दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद और भूमि अधिग्रहण लंबे समय से विवादित मुद्दा रहा है।
दक्षिण अफ्रीका में ही जन्मे हैं ट्रम्प के सहयोगी इलॉन मस्क
रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका को स्वास्थ्य कार्यक्रमों, आर्थिक विकास और सुरक्षा सहयोग के लिए लगभग 3.82 हजार करोड़ रुपए की मदद दी थी। ट्रम्प के इस फैसले के बाद अब दक्षिण अफ्रीका को मिलने वाली फंडिंग जल्द रुक सकती है और अमेरिका सरकार मानवाधिकार उल्लंघनों के मामले की जांच भी कर सकती है।
डोनाल्ड ट्रम्प के सहयोगी और दक्षिण अफ्रीका में जन्मे अरबपति इलॉन मस्क ने चेतावनी दी है कि रामफोसा की इस पॉलिसी से वैसा ही असर हो सकता है जैसा 1980 के दशक में जिम्बाब्वे में भूमि जब्ती के बाद हुआ था। जिसे जिम्बाब्वे की आर्थिक बर्बादी का कारण माना जाता है।
दक्षिण अफ्रीका बोला- मनमाने तरीके से जमीन जब्त नहीं होगी
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी सरकार का कहना है कि वो मनमाने तरीके से जमीन जब्त नहीं कर रही है, बल्कि इसके लिए पहले भूमि मालिकों से बात की जाएगी। दक्षिण अफ्रीका में भूमि सुधार और रंगभेद लंबे समय से विवादित मुद्दा बना हुआ है।
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने अमेरिका के साथ किसी भी तरह के तनाव की चिंता को खारिज कर दिया है। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने अभी तक फंडिंग रोकने के मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है। रॉयटर्स के मुताबिक ट्रम्प ने पहले अपने पहले कार्यकाल के दौरान दक्षिण अफ्रीका में हिंसक भूमि अधिग्रहण और गोरे किसानों की हत्याओं की जांच करने का वादा किया था।
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा का कहना है कि जमीन अधिग्रहण से पहले किसानों से बात की जाएगी, मनमाने ढंग से जमीन अधिग्रहण नहीं होगा।
ट्रम्प ने हाल ही में USAID पर लगाई रोक
ट्रम्प ने हाल ही में इजराइल, मिस्र और फूड प्रोग्राम को छोड़कर विदेशी देशों को मिलने वाली सभी मदद पर रोक लगा दी है। विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी अधिकारियों और दूतावासों को इस संबंध में नोटिस भेजा है। यह नोटिस ट्रम्प के शपथ ग्रहण के बाद जारी कए गए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के बाद आया है।
इसमें विदेश नीति की समीक्षा करने तक 90 दिनों के लिए विदेश में दी जाने वाली सभी प्रकार की सहायता पर रोक लगा दी गई है। अमेरिकी की यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट एजेंसी (USAID) पूरी दुनिया में डेवलपमेंट कार्यों के लिए मदद देती है। इस मकसद लोकतंत्र को बढ़ावा देना और गरीबी कम करना है।
—————————————-
यह खबर भी पढ़ें…
अमेरिका ने पाकिस्तान की मदद रोकी:कई ऊर्जा योजनाएं ठप, हेल्थ-एजुकेशन प्रोग्राम बंद होने का खतरा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के बाद पाकिस्तान को दी जाने वाली अमेरिकी मदद पर अस्थाई रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही पाकिस्तान को दी जा रही सहायता के पुनर्मूल्यांकन का भी आदेश है। जियो न्यूज के मुताबिक इस फैसले की वजह से पाकिस्तान में यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट एजेंसी (USAID) की कई जरूरी योजनाएं पूरी तरह रुक गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fdonald-trump-vs-south-africa-us-funding-land-acquisition-bill-134406460.html
#सउथ #अफरक #क #आरथक #मदद #रकग #टरमप #कह #वह #सरकर #जबरदसत #लग #क #जमन #कबज #रह #हम #बरदशत #नह #करग
https://www.bhaskar.com/international/news/donald-trump-vs-south-africa-us-funding-land-acquisition-bill-134406460.html