0

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम की तबीयत बिगड़ी: सिंगर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, बोले- ये मेरी जिंदगी का सबसे कठिन दिन रहा

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे पुणे में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनकी पीठ में भयंकर दर्द हुआ और ऐसा महसूस हो रहा था जैसे रीढ़ की हड्डी में सूई चुभ रही हो। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने अपना कॉन्सर्ट पूरा किया।

सोनू निगम ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें सिंगर बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘ये मेरी जिंदगी का सबसे कठिन दिन रहा, लेकिन संतुष्टि भरा रहा। मैं गा रहा था और हिल रहा था, जिससे ऐंठन शुरू हो गई। लेकिन इसके बाद भी मैंने इसे किसी तरह से संभाल लिया। मैं लोगों की उम्मीद नहीं तोड़ना चाहता था, इसलिए मैंने अपना कॉन्सर्ट पूरा किया। मुझे खुशी है कि ये सब ठीक रहा।’

सोनू निगम की मानें तो उन्हें बहुत ज्यादा भयानक दर्द हो रहा था। ऐसा लग रहा था कि जैसे उनकी रीढ़ में कोई सुई चुभ गई हो और अगर वह जरा सी भी हिलती तो रीढ़ में घुस जाती।’

सिंगर के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। हर कोई उनकी जल्दी ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहा है।

बता दें, सोनू निगम अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने पद्म अवॉर्ड्स विनर्स की घोषणा की थी। इसमें म्यूजिक की दुनिया के भी कई चेहरों के नाम शामिल थे। ऐसे में सोनू निगम ने इस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके अपनी नाराजगी जाहिर भी की थी, जिसके कैप्शन उन्होंने भारत और इसके लंबित पद्म पुरस्कार दिया था।

————

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

सोनू निगम ने पद्म पुरस्कार पर उठाया सवाल:बोले- किशोर कुमार को अब तक नहीं मिला अवॉर्ड, अलका, सुनिधि, श्रेया घोषाल भी इसकी हकदार

25 जनवरी को केंद्र सरकार ने पद्म अवॉर्ड्स विनर्स की घोषणा की। इसमें म्यूजिक की दुनिया के भी कई चेहरों का नाम शामिल है। गायक सोनू निगम ने अब इस पर सवाल उठाया है। सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके अपनी नाराजगी जाहिर की है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#लइव #कनसरट #क #दरन #सन #नगम #क #तबयत #बगड #सगर #न #सशल #मडय #पर #द #जनकर #बल #य #मर #जदग #क #सबस #कठन #दन #रह
2025-02-03 10:57:03
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsonu-nigam-shares-video-as-he-writhes-in-pain-ahead-of-pune-show-134407496.html