हरदा के सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर 69 बच्चों का वैदिक पद्धति से विद्यारंभ संस्कार संपन्न हुआ। इस मौके पर बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ पाटी पूजन किया और स्वास्तिक व ओम का अंकन कर विद्या का श्रीगणेश किया।
.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तक्षशिला विद्यालय के प्राचार्य बृजेंद्र शर्मा ने भारतीय संस्कृति में विद्यारंभ संस्कार के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह सोलह संस्कारों में से नौवां संस्कार है। अपने उद्बोधन में उन्होंने विद्या और शिक्षा के अंतर को समझाते हुए कहा कि विद्या बच्चों में आध्यात्मिक शक्ति का विकास करती है, जो उन्हें निरंतर प्रगति की ओर ले जाती है। विद्या आत्मा को परमात्मा से जोड़ती है, जिससे व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। वहीं शिक्षा केवल भौतिक संसाधनों को प्राप्त करने का माध्यम है।
विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार शर्मा के अनुसार, कार्यक्रम में हवन का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
देखें तस्वीरें-
#हरद #म #बसत #पचम #पर #बचच #क #वदयरभ #वदक #रत #स #हआ #ससकर #बचच #न #पट #पजन #कर #बनय #सवसतक #और #ओम #Harda #News
#हरद #म #बसत #पचम #पर #बचच #क #वदयरभ #वदक #रत #स #हआ #ससकर #बचच #न #पट #पजन #कर #बनय #सवसतक #और #ओम #Harda #News
Source link