मऊगंज जिले के रीवा-बनारस नेशनल हाईवे पर सोमवार को सड़क हादसा हो गया। लौर थाना क्षेत्र के तमरी ओवरब्रिज पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में मंनगवा से मऊगंज की ओर जा रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी।
.
इस भीषण टक्कर में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि खलासी मौके से फरार हो गया। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को तत्काल मऊगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
#मऊगज #म #खड #टरक #स #टकरय #टरलर #डरइवर #गभर #खलस #फरर #रवबनरस #हईव #पर #हदस #Mauganj #News
#मऊगज #म #खड #टरक #स #टकरय #टरलर #डरइवर #गभर #खलस #फरर #रवबनरस #हईव #पर #हदस #Mauganj #News
Source link