0

आलीराजपुर के 27 संवेदनशील स्थानों पर 138 सीसीटीवी कैमरे लगाए: 24 घंटे होगी निगरानी, कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन – alirajpur News

आलीराजपुर में शनिवार को कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान व जोबट विधायक सेना पटेल ने पुलिस सीसीटीवी सर्विलांस कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। यह प्रदेश में स्मार्ट सिटी सुरक्षा की दिशा में पहला कदम है, जिसमें आलीराजपुर को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गय

.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर शुरू की गई इस योजना के तहत आलीराजपुर कस्बे के 27 संवेदनशील स्थानों पर कुल 138 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 7 अक्टूबर 2024 को मंजूर किया गया था, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन की सहमति से कैमरों के स्थान चिह्नित किए गए।

कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने कहा कि यह सिस्टम अपराधों पर नियंत्रण में काफी कारगर साबित होगा।

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि सभी कैमरे अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं और इनकी निगरानी 24 घंटे कंट्रोल रूम से की जाएगी। इससे न केवल आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

#आलरजपर #क #सवदनशल #सथन #पर #ससटव #कमर #लगए #घट #हग #नगरन #कबनट #मतर #न #कय #उदघटन #alirajpur #News
#आलरजपर #क #सवदनशल #सथन #पर #ससटव #कमर #लगए #घट #हग #नगरन #कबनट #मतर #न #कय #उदघटन #alirajpur #News

Source link