हरदा में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बुंदेलखंडीय कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज का 48वां सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। रहटगांव स्थित माता मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सात जोड़ों ने पंडित शिवदास माकवे के मंत्रोच्चार के साथ विवाह के पवित्र बंधन
.
समाज की ओर से हर कन्या को 70 हजार 400 की नकद राशि के साथ मंगलसूत्र दिया गया। स्वर्गीय रामस्वरूप गौर की स्मृति में उनकी बेटी रिंकी गौर ने सभी कन्याओं को बिछौड़ी भेंट की। डायमंड ग्रुप के सदस्यों ने संस्कारों को जीवित रखने के उद्देश्य से प्रत्येक नवदंपति को रामदरबार की तस्वीर भेंट की।
पूर्व जिला सचिव ने अपने बेटे का दहेज मुक्त विवाह कराया कार्यक्रम में बुंदेलखंडी क्षत्रिय कुर्मी गौर समाज के पूर्व जिला सचिव सुरेश गौर ने अपने बेटे मनोज गौर का विवाह दहेज मुक्त संपन्न कराया। उनके समधी लल्ला पटेल ने सामूहिक विवाह में सभी अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की।
नवविवाहित जोड़ों को समाज की ओर से शुभकामनाएं दी गईं समाज के वरिष्ठ सदस्यों का मार्गदर्शन और युवा कार्यकर्ताओं के उत्साह ने इस आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने इस आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। सभी नवविवाहित जोड़ों को समाज की ओर से आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी गईं।
#करम #कषतरय #गर #समज #क #समहक #ववह #हरद #म #जड #न #लए #सत #फर #कनयओ #क #मल #हजर #क #कनयदन #Harda #News
#करम #कषतरय #गर #समज #क #समहक #ववह #हरद #म #जड #न #लए #सत #फर #कनयओ #क #मल #हजर #क #कनयदन #Harda #News
Source link