देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में अगले कुछ सप्ताह में विभागों की तरफ से टाइम टेबल भी जारी किया जाएगा। मीडिया प्रभारी चंदन गुप्ता ने कहा कि सीयूईटी पीजी के दौरान किसी भी विभाग में इंटरनल नहीं होंगे। वे कहते है कि परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है। मई में मुख्य परीक्षा होगी। तुरंत मूल्यांकन कर पंद्रह दिनों में रिजल्ट देंगे।
By Kapil Niley
Publish Date: Mon, 03 Feb 2025 07:54:35 PM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Feb 2025 07:55:59 PM (IST)
HighLights
- सीयूईटी पीजी के लिए अध्ययनशालाओं ने फरवरी-अप्रैल में इंटरनल, मई में सेमेस्टर।
- एनटीए से आए पत्र के बाद विभागाध्यक्षों ने परीक्षा-रिजल्ट कार्यक्रम में किया बदलाव
- इस संबंध में जनवरी में संबंधित शैक्षणिक संस्थानों को पत्र जारी किया जा चुका है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययनशालाओं में मार्च में इंटरनल नहीं करवाई जाएगी। यह निर्णय मार्च में होने वाले कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी को ध्यान में रखकर लिया गया है, क्योंकि स्नातक पाठ्यक्रम में पढ़ने वाले अधिकांश विद्यार्थी सीयूईटी देंगे।
विभागाध्यक्षों ने तय किया है कि सेमेस्टर के अंतर्गत पहला इंटरनल फरवरी और दूसरा अप्रैल में करवाएंगे। अधिकांश विभागों में अप्रैल अंत से सेमेस्टर परीक्षा करवाई जाएगी और रिजल्ट मई तीसरे सप्ताह से जारी करने का शेड्यूल बनाया है।
- सीयूईटी पीजी की परीक्षाएं 13 से 31 मार्च तक रखी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस अवधि में अन्य कोई परीक्षा नहीं करवाने के निर्देश दिए है।
- इस संबंध में जनवरी में शैक्षणिक संस्थानों को पत्र जारी किया जा चुका है। उसके आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा का शेड्यूल में बदलाव किया है।
- उन्होंने 10 से 31 मार्च तक कोई भी पेपर नहीं रखा है। ठीक इसी तरह अब विभागों ने भी कार्ययोजना बनाई है। ताकि विद्यार्थी सीयूईटी पीजी से वंचित न हो सके।
- अधिकांश विभागों ने 10 फरवरी से 10 मार्च के बीच पहला इंटरनल करवा रखा है। 13 से 31 मार्च के दौरान कोई प्रोजेक्ट सब्मिशन भी नहीं किया जाएगा।
- विभागों ने विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर परीक्षा कार्यक्रम को बनाया है। विश्वविद्यालय के 28 विभागों ने अप्रैल-मई के बीच सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा और रिजल्ट निकालने पर जोर दिया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-davv-internal-exams-will-not-be-conducted-in-various-schools-of-devi-ahilya-vishwavidyalaya-in-march-8379026
#DAVV #दव #अहलय #वशववदयलय #क #वभनन #अधययनशलओ #म #मरच #म #नह #करवई #जएग #इटरनल