अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2801 डालर प्रति औंस और चांदी 3129 सेंट प्रति औंस रही। कामेक्स को देखें तो ऊपर में सोना 2802 डालर पर जाकर नीचे में 2772 डालर तक गया। चांदी ऊपर में 3131 और नीचे में 3076 सेंट प्रति औंस रही।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Mon, 03 Feb 2025 07:35:02 PM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Feb 2025 07:39:05 PM (IST)
HighLights
- रुपया और कमजोर, डालर की मजबूती से बढ़ा सोना-चांदी
- सोने के दाम 84100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं।
- सोमवार को चांदी भी 93700 रुपये प्रति किलो बोली गई।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। डालर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। सोमवार को रुपये की मूल्य में और गिरावट हुई। डालर के मुकाबले रुपया सोमवार को 87.19 तक पहुंच गया है।
इससे भारत में सोने की लागत महंगी हो रही है। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रंप की नीतियों से ट्रेड वार छिड़ने की आशंका बलवती हो रही है।
कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ रही है। भारत सरकार ने अब विदेश से आयात ज्वैलरी व उसके हिस्सों पर सरकार ने बजट में ड्यूटी घटा दी है।
- अब आयात के लिए धातु की शुद्दता के अनुसार नए वर्गीकरण किए गए हैं। बीते वर्ष में प्लेटिनम अलाय के नाम पर देश में भारी पैमाने पर सोने की तस्करी हुई।
- सरकार ने अब 99.9 प्रतिशत शुद्दता वाली चांदी, सोना और प्लेटिनम को अलग से वर्गीकृत किया है। इस बीच ऊंचे दामों पर सराफा बाजार में कीमती धातुओं की मांग सुस्त है।
- सोमवार को सोने के भाव इंदौर मेें बढ़कर 84100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। चांदी भी 93700 रुपये प्रति किलो बोली गई।
- सराफा कारोबारियों के अनुसार रुपये में गिरावट जारी रही तो सोने की तेजी आगे भी जारी रहेगी। ऊंचे दामों पर अब ग्राहक खरीदी से परहेज कर रहे हैं।
इंदौर के बंद भाव
- सोना केडबरी रवा नकद में 84100 सोना (आरटीजीएस) 84400 सोना (91.60) 75500 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 839000 रुपये पर बंद हुआ था।
- चांदी चौरसा नकद 93700 चांदी आरटीजीएस 94100 चांदी टंच 93800 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1060 रु. प्रति नग बिका। शनिवार को चांदी चौरसा नकद 93300 रुपये पर बंद हुई थी।
Source link
#इदर #सरफ #बजर #फरवर #क #इदर #म #सन #क #भव #बढकर #रपय #परत #दस #गरम #पर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-bullion-market-on-february-3-the-price-of-gold-in-indore-increased-to-rs-84100-per-ten-grams-8379025