0

पहली बार बच्चों ने टेलिस्कोप से देखा ब्रह्मांड: चंद्रमा की सतह, शनि के छल्ले और मंगल की लाल आभा देख रोमांचित हुए स्टूडेंट्स – Ujjain News

उज्जैन की शासकीय जीवाजी वेधशाला में विद्यार्थियों ने पहली बार टेलिस्कोप के जरिए आकाशीय पिंडों को देखा।

उज्जैन की शासकीय जीवाजी वेधशाला में विद्यार्थियों ने पहली बार टेलिस्कोप के जरिए आकाशीय पिंडों को देखा। सोमवार शाम 6 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे थे।

.

वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आर.पी. गुप्त के नेतृत्व में बच्चों को 8 इंच के टेलिस्कोप से चंद्रमा की सतह पर मौजूद गड्ढों और पहाड़ों का अवलोकन कराया गया। इसके अलावा, सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति और उसके उपग्रहों, सुंदर छल्लों से सजे शनि ग्रह, लाल आभा वाले मंगल ग्रह और विभिन्न कलाओं में शुक्र ग्रह का भी दर्शन कराया गया।

विद्यार्थियों ने बताया कि, जिन ग्रहों और चंद्रमा के बारे में वे केवल किताबों में पढ़ते थे, उन्हें आज प्रत्यक्ष देखकर एक अद्भुत अनुभव मिला। इस दौरान बच्चों को सौर मंडल से जुड़ी विस्तृत जानकारियां भी दी गईं। यह शैक्षणिक अवलोकन शिविर 7 फरवरी तक प्रतिदिन शाम 6 से रात 8 बजे तक चलेगा, जिससे और भी विद्यार्थियों को इस अनूठे अनुभव का लाभ मिल सकेगा।

#पहल #बर #बचच #न #टलसकप #स #दख #बरहमड #चदरम #क #सतह #शन #क #छलल #और #मगल #क #लल #आभ #दख #रमचत #हए #सटडटस #Ujjain #News
#पहल #बर #बचच #न #टलसकप #स #दख #बरहमड #चदरम #क #सतह #शन #क #छलल #और #मगल #क #लल #आभ #दख #रमचत #हए #सटडटस #Ujjain #News

Source link