नई दिल्ली47 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोदी, फ्रांस के बाद अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी अगले सप्ताह अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। द हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 13 फरवरी को मोदी और ट्रम्प के बीच मुलाकात हो सकती है। इस यात्रा के दौरान ट्रम्प, पीएम मोदी के लिए डिनर भी होस्ट कर सकते हैं।
मोदी फ्रांस की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद 12 फरवरी की शाम को वाशिंगटन डीसी पहुंचेंगे और 14 फरवरी तक वॉशिंगटन में रहेंगे। पीएम इस दौरान अमेरिकी बिसजेसमैन और भारतवंशी समुदाय से भी मुलाकात कर सकते हैं।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच 27 जनवरी को बातचीत हुई थी। ट्रम्प के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली बार था जब उन्होंने PM मोदी से बातचीत की थी। इस बातचीत के बाद ही ट्रम्प ने खुलासा किया था कि मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस आ सकते हैं।
पीएम मोदी सितंबर 2024 में अमेरिका दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था।
भारत के साथ व्यापार घाटा कम करना चाहते हैं ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी से बातचीत के दौरान कहा था कि भारत को और ज्यादा अमेरिकी सुरक्षा उपकरण (सेफ्टी इक्विपमेंट्स) खरीदने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार उचित तरीके से होना चाहिए। यानी कि ट्रम्प चाहते हैं कि व्यापार घाटा अमेरिका का नहीं होना चाहिए।
भारत अमेरिका के बड़े निर्यातकों में से एक है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने 2023-24 में अमेरिका को 77.5 बिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया था। वहीं, अमेरिका ने भारत को 42.2 बिलियन डॉलर का सामान बेचा था। ऐसे में अमेरिका का भारत के साथ व्यापार घाटा 35.3 बिलियन डॉलर का है। ट्रम्प इसी व्यापार घाटे को संतुलन में लाना चाहते हैं।
कनाडा, मैक्सिको और चीन पर ट्रम्प द्वारा लगाए गए टैरिफ के मद्देनजर, व्यापार पर बातचीत और भी ज्यादा अहम हो गई है। भारतीय पक्ष ने पहले ही अमेरिका से ज्यादा से ज्यादा एनर्जी खरीदने की इच्छा जताई है। इसके साथ ही भारत ने विदेश से आने वाले कई सामानों पर कस्टम ड्यूटी कम कर दिया है जिससे अमेरिकी कंपनियों को फायदा हो सकता है।
विदेश मंत्रालय बोला- जल्द होगा तारीख का ऐलान इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने वीकली प्रेस ब्रीफ में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के यूएस दौरे की तैयारियां की जा रही हैं और जल्द ही इसके तारीख की घोषणा की जाएगी। प्रवक्ता जायसवाल ने कहा कि इस दौरे से भारत-अमेरिका के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किया जा सकेगा।
………………………………..
PM मोदी के अमेरिका दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
PM मोदी फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं:ट्रम्प बोले- अवैध अप्रवासियों के मुद्दे पर मोदी वही करेंगे जो सही होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करने अमेरिका जा सकते हैं। ट्रम्प ने 27 जनवरी को नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि PM मोदी के फरवरी में अमेरिका आने की उम्मीद है। हालांकि, अभी भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fmodi-and-trump-likely-to-meet-on-february-13-134408744.html
#फरस #क #बद #अमरक #ज #सकत #ह #मद #फरवर #क #टरमप #स #मलकत #डनर #हसट #कर #सकत #ह #अमरक #रषटरपत
https://www.bhaskar.com/international/news/modi-and-trump-likely-to-meet-on-february-13-134408744.html