0

Boult ने Rs 1,099 में लॉन्च की SpO2 मॉनिटरिंग, 24×7 हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर वाली Drift Max स्मार्टवॉच, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Boult ने भारत में Drift Max स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जिसमें 240×260 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 350 निट्स ब्राइटनेस और नेविगेशन के लिए रोटेटिंग क्राउन के साथ 2.01 इंच का HD डिस्प्ले है। यह बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है और 250 से अधिक वॉच फेस ऑफर से लैस है। स्मार्टवॉच में हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जैसे SpO2 मॉनिटरिंग, 24×7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और मेन्सुरल हेल्थ ट्रैकिंग शामिल हैं। यह 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है और हाइड्रेशन अलर्ट भी देती है। स्मार्टवॉच हैंड्सफ्री ऑपरेशन के लिए Google असिस्टेंट और Siri सपोर्ट के साथ आती है।
 

Boult Drift Max price in India, availability

Boult Drift Max की भारत में कीमत 1,099 रुपये रखी गई है। यह कीमत इसके सिलिकॉन स्ट्रैप वर्जन के लिए है। इसका एक स्टील स्ट्रैप वर्जन भी है, जिसकी कीमत 100 रुपये अधिक, यानी 1,199 रुपये है। वॉच ब्लैक, सिल्वर और कोल ब्लैक कलर ऑप्शन में आती है। Boult का कहना है कि ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon और Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं।
 

Boult Drift Max specifications, features

Boult Drift Max में 240×260 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 350nits ब्राइटनेस के साथ 2.01-इंच HD डिस्प्ले मिलता है। इसका डिस्प्ले आयताकार है, जिसमें नेविगेशन के लिए एक घूमने वाला क्राउन लगा है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स इसमें पहले से मौजूद 250 से अधिक वॉच फेस बदल-बदल कर लगा सकते हैं। Boult Drift Max में IP68 रेटेड बिल्ड मिलने का दावा किया गया है, जो वॉच को पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें Google Assistant और Siri सपोर्ट भी शामिल है।

Boult Drift Max में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए Bluetooth 5.2 वर्जन मिलता है। इसमें बात करने के लिए बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन भी शामिल है। स्मार्टवॉच नोटिफिकेशन मैनेजमेंट, मौसम अपडेट, Find My Phone फीचर और एक इनबिल्ट कैलकुलेटर से लैस है।

हेल्थ फीचर्स की बात करें, तो स्मार्टवॉच SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन) मॉनिटरिंग सेंसर और 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर के साथ आता है। यह ब्लड प्रेशर मापने का दावा करता है। इसके अलावा, इसमें स्लीप और कैलोरी ट्रैकर शामिल है। इसमें एक डेडिकेटिड मेन्सुरल साइकिल ट्रैकिंग फीचर भी मिलता है।  स्मार्टवॉच में 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें दौड़ना, साइकिल चलाना, योग और बास्केटबॉल शामिल हैं। वॉच यूजर्स को समय-समय पर हाइड्रेट रहने के लिए अलर्च भी देता है।

Source link
#Boult #न #म #लनच #क #SpO2 #मनटरग #24×7 #हरट #रट #टरकग #फचर #वल #Drift #Max #समरटवच #जन #सपसफकशनस
2025-02-03 16:12:15
[source_url_encoded