0

बसंत पंचमी पर शिव-पार्वती विवाह की तैयारी शुरू: टीकमगढ़ के नजरबाग मंदिर में लिखी गई लग्न पत्रिका, महाशिवरात्रि पर होगा विवाह – Tikamgarh News

टीकमगढ़ के नजरबाग मंदिर में बसंत पंचमी के मौके पर भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह महोत्सव की शुरुआत हुई। सोमवार रात को पंडित गोविंद वल्लभ द्विवेदी ने विधि-विधान से लग्न पत्रिका का पाठ किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

.

मंदिर के पुजारी सुरेंद्र मोहन द्विवेदी ने बताया कि

यह परंपरा पिछले 40 सालों से चली आ रही है। इस अवसर पर भगवान शिव की प्राचीन प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया और महिलाओं ने बुंदेली भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

QuoteImage

शिव-पार्वती विवाह महोत्सव के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा।

शिव-पार्वती विवाह महोत्सव के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा।

पहले दिन गणेश पूजन होगा, दूसरे दिन विवाह मंडप सजाया जाएगा। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी। बारात नगर भ्रमण के बाद मंदिर में समाप्त होगी, जहां शिव-पार्वती विवाह की सभी रस्में संपन्न होंगी। कार्यक्रम के दौरान देर रात तक भजन संध्या का आयोजन चलेगा।

#बसत #पचम #पर #शवपरवत #ववह #क #तयर #शर #टकमगढ #क #नजरबग #मदर #म #लख #गई #लगन #पतरक #महशवरतर #पर #हग #ववह #Tikamgarh #News
#बसत #पचम #पर #शवपरवत #ववह #क #तयर #शर #टकमगढ #क #नजरबग #मदर #म #लख #गई #लगन #पतरक #महशवरतर #पर #हग #ववह #Tikamgarh #News

Source link