ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड 2025: ट्रैविस हेड को एलन बॉर्डर मेडल, एनाबेल सदरलैंड को बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड; कोंस्टास बेस्ट यंग प्लेयर
मेलबर्न11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ट्रैविस हेड अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं, वहां उन्हें कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मेडल दिया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने साल 2025 के एनुअल अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है। यहां मेलबर्न के क्राउन कैसीनो में सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
ओपनर ट्रैविस हेड को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (CA) का सबसे बड़ा अवॉर्ड एलन बॉर्डर मेडल मिला। वहीं ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड मिला। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को शेन वॉर्न मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ ईयर चुना गया। जबकि एडम जम्पा मेंस टी-20 प्लेयर ऑफ ईयर बने।
नीचे ग्राफिक में पूरी लिस्ट देखें…
हेड 208 वोट से जीते ट्रैविस हेड ने 208 वोट्स जीतकर एलन बॉर्डर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने जोश हेजलवुड (158 वोट) और कप्तान पैट कमिंस (147 वोट) को हराया। हेड ने अवॉर्ड जीतने पर कहा, यह यकीन करना मुश्किल है। बीता हुआ साल मेरे लिए शानदार रहा। मैं अपने आपको लकी मानता हूं कि मुझे तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट करने का मौका मिलता है।
एलन बॉर्डर मेडल और बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे बड़े अवॉर्ड हैं, जो अंपायर्स, खिलाड़ियों और मीडिया की वोटिंग के आधार पर दिए जाते हैं। इसे साल के बेस्ट क्रिकेटर को दिया जाता है।
फोटो में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के 2 बड़े अवॉर्ड…
ब्लू कलर में एलन बॉर्डर मेडल और डार्क में बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड।
बेस्ट वनडे प्लेयर भी हेड बने ऑस्ट्रलियाई ओपनर ट्रैविस हेड को बेस्ट मेंस वनडे प्लेयर का अवॉर्ड भी मिला है। उन्होंने 14 वोट्स लेकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को हराया। हेड ने 2024 के 5 वनडे मुकाबलों में 63 की औसत से 252 रन बनाए हैं।
ट्रैविस हेड 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच थे।
सदरलैंड को बेलिंडा क्लार्क ने मेडल पहनाया ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ने पहली बार बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने पिछली बार की विजेता एश्ले गार्डनर को 25 वोट से हराया। एनाबेल सदरलैंड को 168 और एशले गार्डनर को 143 वोट्स मिले। सदरलैंड ने 2024 में पर्थ के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 210 रन की शानदार पारी खेली थी।
बेलिंडा क्लार्क (दाएं) एनाबेल सदरलैंड को मेडल पहनाती हुई। (फोटो- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया CA)
टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जोश हेजलवुड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉर्न मेंस टेस्ट क्रिकेटर ईयर का अवॉर्ड जोश हेजलवुड को दिया। उन्होंने 20 वोट्स से ट्रैविस हेड को हराया। हेजलवुड ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हुई सीरीज में 13.16 की बॉलिंग औसत से 30 विकेट लिए।
एडम जम्पा मेंस टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर बने ऑस्ट्रेलियन लेग स्पिनर जम्पा इंटरनेशनल टी-20 लीग खेलने के चलते अवॉर्ड समारोह में नहीं पहुंच पाए। जम्पा ने ट्रैविस हेड को 3 वोट के मार्जिन से हरकर मेंस टी-20 प्लेयर का खिताब अपने नाम किया। जम्पा ने पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्म किया था। उन्होंने 2024 के 21 टी-20 में कुल 35 विकेट अपने नाम किए।
एडम जम्पा ने 2024 में 35 टी-20 विकेट अपने नाम किए ।
बुमराह का बुरा सपना अब भी साथ: मिचेल मार्श 2024 के एलन बॉर्डर मेडल विजेता मिचेल मार्श ने कहा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में, मेरे बिना 10 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम विजेता बनी।
उन्होंने बुमराह की बॉलिंग पर कहा, मेरा भतीजा टेड चार साल का है। हम अपने घर के पीछे साथ में क्रिकेट खेल रहे थे, जहां वह बुमराह के एक्शन में बॉलिंग करने आया और अभी बुमराह की गेंदबाजी का बुरा सपना मेरे साथ बना हुआ है।
बुमराह ने मार्श को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3 बार आउट किया।
सैम कोंस्टास ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास को ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। बुमराह के खिलाफ अटैकिंग क्रिकेट की वजह से कोंस्टास ने खूब तारीफें बटोरी थीं।
बेथ मूनी विमेंस टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर बनीं ऑस्ट्रेलिया विमेंस की ‘मिस कंसिस्टेंट’ मूनी ने 2024 के 17 टी-20 इंटरनेशनल में 130 के स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए हैं। जिनमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अपना तीसरा टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता है।
बेथ मूनी तीसरी बार टी-20 प्लेयर ऑफ ईयर बनी हैं।
[full content]
Source link
#ऑसटरलयन #करकट #अवरड #टरवस #हड #क #एलन #बरडर #मडल #एनबल #सदरलड #क #बलड #कलरक #अवरड #कसटस #बसट #यग #पलयर