MG ZS EV के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमत को 89,000 रुपये तक बढ़ाया गया है। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कीमत में वृद्धि के बाद ZS EV की शुरुआती कीमत पहले के समान 18.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, लेकिन टॉप ट्रिम 26.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में बेचा जाएगा।
MG ZS EV का Essence (आइकॉनिक आइवरी, डुअल-टोन) और Essence (डार्क ग्रे) वेरिएंट की कीमत में सबसे अधिक, यानी 89,000 रुपये की वृद्धि हुई है। इसके बाद, Exclusive Plus (डार्क ग्रे) वेरिएंट आता है, जिसकी कीमत 61,800 रुपये बढ़ गई है। Exclusive Plus (आइकॉनिक आइवरी, डुअल-टोन) और Special 100-Year Edition दोनों की कीमतों में 61,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, MG ZS EV Excite Pro वेरिएंट में 49,800 रुपये बढ़े हैं। हालांकि, एंट्री-लेवल एग्जीक्यूटिव वेरिएंट की कीमत वही बनी हुई है।
MG ZS EV में 50.3kWh बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल मोटर के साथ मिलकर 174bhp और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह पावरट्रेन सिंगल चार्ज में 461 किमी की रेंज देने का दावा करता है।
इसी साल जनवरी की शुरुआत में खबर आई थी कि MG Motor के पिछले साल लॉन्च हुए Windsor EV मॉडल के सभी वेरिएंट्स के प्राइस में लगभग 50,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई। Windsor EV के प्राइसेज बढ़कर लगभग 13,99,800 रुपये से 15,99,800 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गए हैं। कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की बैटरी पर आठ वर्ष या 1,60,000 किलोमीटर की वॉरंटी दी जा रही है। Windsor EV को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पिछले वर्ष दिसंबर में Windsor EV लगातार तीसरे महीने सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है। कंपनी के लिए यह 10,000 यूनिट्स की बिक्री को पार करने वाला तीसरा EV है।
Source link
#Price #Hike #हजर #तक #महग #हई #क #परमयम #इलकटरक #कर #जन #कस #वरएट #क #कत
2025-02-03 13:57:10
[source_url_encoded